Begin typing your search above and press return to search.

वेतन विसंगति दूर नहीं होने से आक्रोशित शिक्षक घेरेंगे CM हाउस……15 मार्च को राजधानी में बोलेंगे हल्ला, प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन का ऐलान

वेतन विसंगति दूर नहीं होने से आक्रोशित शिक्षक घेरेंगे CM हाउस……15 मार्च को राजधानी में बोलेंगे हल्ला, प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन का ऐलान
X
By NPG News

रायपुर 5 मार्च 2020। वेतन विसंगति दूर नहीं होने से नाराज, प्रदेशभर के हजारों शिक्षाकर्मी वर्ग 03 आगामी 15 मार्च, रविवार को राजधानी रायपुर में एकदिवशीय धरना प्रदर्शन कर सीएम हाउस का घेराव करेंगे।
छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने आज इसकी घोषणा करते हुए राज्यभर के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हजारों शिक्षाकर्मी वर्ग 03 से अपील की है कि सभी शिक्षाकर्मी हमारी एक सूत्रीय मांग, वेतन विसंगति दूर करने को लेकर आगामी 15 मार्च को, राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में हजारों की संख्या में एकत्रित होंगे….।
आगामी 15 मार्च, रविवार को प्रदेशभर के हजारों आक्रोशित वर्ग 03 शिक्षाकर्मी, सुबह 11 बजे, राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरना प्रदर्शन स्थल में एकत्रित होकर वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर, जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे तत्पश्चात दोपहर 2 बजे सीएम हाउस घेराव के लिए कुच करेंगे एवँ मांगो की पूर्ति होने तक सीएम हाउस घेरे रहेंगे……।

Next Story