Begin typing your search above and press return to search.

CM उम्मीदवार पुष्पम प्रिया दोनों सीट से बुरी तरह हारी…..जानिये कितने मिले वोट, एक जगह तो नोटा से भी कम मिले मत…

CM उम्मीदवार पुष्पम प्रिया दोनों सीट से बुरी तरह हारी…..जानिये कितने मिले वोट, एक जगह तो नोटा से भी कम मिले मत…
X
By NPG News

पटना 10 नवंबर 2020। बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर मतगणना अभी जारी है. विधानसभा चुनावों में रुझानों के आधार पर NDA ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. लेकिन इस बांकीपुर और मधुबनी जिले से चुनाव लड़ने वाली व खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी को तगड़ा झटका लग चुका है. उनके लिए दोनों ही सीटों पर बुरी खबर है. पुष्पम प्रिया दोनों ही सीटों पर हार गयी है. ऐसे में उन्होंने एक ट्वीट कर ईवीएम के हैक होने का आरोप भी लगाया है.

अखबारों के मुख्यपृष्ठ पर विज्ञापन दे खुद को स्वघोषित मुख्यमंत्री का ऐलान करने वाली प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी पुष्पम बांकीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के नितिन नवीन से हार गई हैं. इस हार में पुष्पम प्रिया चौधरी तीसरे नंबर पर रहीं यहां तक कि शुरुआत से अंत तक वो पूरी मतगणना के दौरान एक बार भी रेस में नहीं आ सकीं. पुष्पम को सिर्फ 1500 वोट ही मिल सके हैं . इस सीट से बीजेपी के नितिन नवीन ने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव को हराया है जो दूसरे नंबर पर रहे. पुष्पम प्रिया दूसरी सीट बिस्फी से भी उम्मीदवार थीं. वहां भी वे हार गई हैं. सबलसे बड़ी बात ये है कि बिस्फी में इन्हे नोटा से भी ढ़ाई गुना कम वोट मिले हैं. लंदन रिटर्न पुष्पम की बिहार की राजनीति में मिस्ट्री गर्ल के तौर पर एंट्री हुई थी. पुष्पम के पिता जेडीयू में एमएलसी थे, लेकिन अपने पिता से इतर इस चुनाव में पुष्पम ने अपनी अलग ही पार्टी बनाकर एंट्री मारी थी. पुष्पम प्रिया चौधरी ने जिस पार्टी का गठन किया उसे प्लूरल्स पार्टी का नाम दिया और खद भी इसी पार्टी से दो जगह से चुनाव लड़ीं साथ हीं दूसरी सीटों पर जिन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा उनमें युवा,साफ सुथरी छवि वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षक, डॉक्टर और अन्य पेशेवरों को टिकट देने की कोशिश की.

Next Story