Begin typing your search above and press return to search.

CM भूपेश का BJP पर बड़ा बयान: “भाजपा के नेता बतायें, किन्हें न्याय योजना का लाभ नहीं चाहिए, किन्हें समर्थन मूल्य पर नहीं बेचना धान”….पुरंदेश्वरी जी का हंटर चल रहा है तो अब कुछ भी बोल रहे हैं

CM भूपेश का BJP पर बड़ा बयान: “भाजपा के नेता बतायें, किन्हें न्याय योजना का लाभ नहीं चाहिए, किन्हें समर्थन मूल्य पर नहीं बेचना धान”….पुरंदेश्वरी जी का हंटर चल रहा है तो अब कुछ भी बोल रहे हैं
X
By NPG News

रायपुर 18 जनवरी 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हैं। कार्डिनेटर की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर से रवानगी से पहले मीडिया में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम में कमाख्या देवी के दर्शन करेंगे, वहीं कल सुबह से देर शाम तक मैराथन बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री से असम में बीजेपी के कांग्रेस खेमे में सेंध लगाने को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि…

“झारखंड में क्या हुआ देखिये, गोवा में कर लिये, कर्नाटक में कर लिये मध्यप्रदेश में कर लिये, जनता अब इन सबसे ऊब चुकी है। इसका मतलब यही हुआ कि भाजपा को अपने नेताओं पर अब भरोसा नहीं रहा। बार-बार अगर भाजपा यही स्टाइल करेगी तो ये लोकतंत्र के लिए ठीक भी नहीं है”

वहीं भाजपा के किसानों को लेकर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखा तंज कसा है। उन्होंने भाजपा के बैलगाड़ी आंदोलन पर निशाना साधते हुए कहा कि …

“केंद्र ने पहले 60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की थी, अब वो 24 लाख मीट्र्क टन कर रही है। किसानों को लेकर बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन करे या फिर किसी अन्य चीजों के साथ प्रदर्शन करें ये अच्छी बात है”

मुख्यमंत्री ने कहा कि …

“प्रदर्शन करने दीजिये, सवाल ये है कि कितने किसानों का धान बिका है और कितनों का नहीं बिका है…भाजपा नेताओं को क्या राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ नहीं चाहिये और अगर नहीं चाहिये तो बताना चाहिये, प्रदेश में भाजपा के 10 लाख कार्यकर्ता हैं उन्हें बताना चाहिये कि कौन-कौन हैं जिन्हें समर्थन मूल्य में धान को नहीं बेचना है, किन्हें खुली मंडियों में बेचना है, भाजपा के नेताओं को बताना चाहिये कि छत्तीसगढ़ सरकार जो धान खरीदी रही है, वहां नहीं बेचना है, खुले मंडियों में बेचना है”

मुख्यमंत्री ने आंकड़े गिनाते हुए बताया कि सोसाइटियों की संख्या बढ़ा दी गयी, खरीदी केंद्र को बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि

“मैं खुद किसानों के बीच जा रहा है, दौरा कर रहा हूं, किसानों से बात करता हूं, कहीं से भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है, अब भाजपा को कोई काम ही नहीं है तो अब पुरंदेश्वरी जी बार-बार आ रही है, हंटर चला रही है तो मजबूरी में कुछ कुछ बोल रहे हैं”

Next Story