Begin typing your search above and press return to search.

CM भूपेश आज लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन…….आज रायपुर मेडिकल कॉलेज में लगेगा टीका

CM भूपेश आज लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन…….आज रायपुर मेडिकल कॉलेज में लगेगा टीका
X
By NPG News

रायपुर, 8 अप्रैल 2021।मुख्यमंत्री आज कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। रायपुर मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री का आज करीब 11.15 बजे टीकाकरण होगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 अप्रैल को सवेरे 10:30 बजे अपने रायपुर निवास परिसर में यूनिसेफ की ‘रोको अउ टोको’ परियोजना के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री बघेल इसके बाद 11:00 बजे अपने रायपुर निवास से 11:10 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर पहुंचेंगे और वहां टीका लगवाने के बाद 11:50 बजे अपने निवास लौट आएंगे।

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में वैक्सिनेशन बड़ी तेजी से चल रहा है। छत्तीसगढ़ में 87 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्करों, 84 प्रतिशत फ्रंटलाईन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 43 प्रतिशत लोगों को टीके की प्रथम डोज दी जा चुकी है। राज्य में 7 अप्रैल तक 33 लाख 61 हजार वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में टेस्टिंग क्षमता विशेषकर आरटीपीसीआर और ट्रू नॉट टेस्ट की क्षमता बढ़ाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। माह फरवरी में दैनिक औसत टेस्टिंग 21 हजार 142 थी, जो मार्च में बढ़कर 30 हजार 501 और अप्रैल में बढ़कर 39 हजार हो गई है। छत्तीसगढ़ में प्रति 10 लाख पर 2 लाख 4 हजार 420 टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रति 10 लाख पर एक लाख 89 हजार 664 टेस्ट किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 10 लाख आबादी पर 1435 टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिदिन 10 लाख आबादी पर 929 है। उन्होंने बताया कि राज्य में अक्टूबर 2020 में आरटीपीसीआर जांच का प्रतिशत 26 प्रतिशत था, जो अप्रैल 2021 में बढ़कर लगभग 40 प्रतिशत हो गया है। राज्य में वर्तमान में 7 शासकीय लैब तथा 5 निजी लैब में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त राज्य में 4 नई शासकीय आरटीपीसीआर लैब महासमुंद, कांकेर, कोरबा और कोरिया में स्थापित की जा रही हैं। इसके साथ ही 31 शासकीय लैब तथा 5 निजी लैब में ट्रू नॉट जांच की सुविधा उपलब्ध हैं।

Next Story