Begin typing your search above and press return to search.

CM भूपेश ने मरवाही की जनता के लिए किया ट्वीट…. “आज का दिन 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है”…..उधर, उपचुनाव की वोटिंग शुरू, शुरुआत में धीमी रफ्तार….अमित जोगी ने किया पलटवार … कहा..मेरे पिताजी षड़यंत्रकारी नहीं थे…और ना ही

CM भूपेश ने मरवाही की जनता के लिए किया ट्वीट…. “आज का दिन 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है”…..उधर, उपचुनाव की वोटिंग शुरू, शुरुआत में धीमी रफ्तार….अमित जोगी ने किया पलटवार … कहा..मेरे पिताजी षड़यंत्रकारी नहीं थे…और ना ही
X
By NPG News

रायपुर 3 नवंबर 2020। मरवाही चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है। इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा के डॉ गंभीर सिंह बनाम कांग्रेस के डॉ केके ध्रुव के बीच है। चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर मरवाही की जनता से मताधिकार के प्रयोग की अपील की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बिना नाम लिए जोगी परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने मरवाही की जनता से अपील की है कि वो बढ़ चढ़कर मतदान करें और गढ़बो नवा मरवाही के सपने को साकार करें। उन्होंने ट्वीट कर मरवाही की जनता को संबोधित करते हुए लिखा है…

आपको बता दें कि अजीत जोगी के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी, जहां आज उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। नतीजे 10 नवंबर को आयेंगे। इस चुनाव में जोगी कांग्रेस ने भाजपा के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है।

इधर अमित जोगी ने भूपेश बघेल के ट्वीट पर पलटवार किया है। अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा है कि…

Next Story