CM भूपेश ने मरवाही की जनता के लिए किया ट्वीट…. “आज का दिन 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है”…..उधर, उपचुनाव की वोटिंग शुरू, शुरुआत में धीमी रफ्तार….अमित जोगी ने किया पलटवार … कहा..मेरे पिताजी षड़यंत्रकारी नहीं थे…और ना ही

रायपुर 3 नवंबर 2020। मरवाही चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है। इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा के डॉ गंभीर सिंह बनाम कांग्रेस के डॉ केके ध्रुव के बीच है। चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर मरवाही की जनता से मताधिकार के प्रयोग की अपील की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बिना नाम लिए जोगी परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने मरवाही की जनता से अपील की है कि वो बढ़ चढ़कर मतदान करें और गढ़बो नवा मरवाही के सपने को साकार करें। उन्होंने ट्वीट कर मरवाही की जनता को संबोधित करते हुए लिखा है…
मेरे प्यारे मरवाही वासियों!
आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है।
घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये।
गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2020
आपको बता दें कि अजीत जोगी के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी, जहां आज उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। नतीजे 10 नवंबर को आयेंगे। इस चुनाव में जोगी कांग्रेस ने भाजपा के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है।
इधर अमित जोगी ने भूपेश बघेल के ट्वीट पर पलटवार किया है। अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा है कि…
न ही मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी षड्यंत्रकारी थे और न ही उन्होंने किसी को 18 सालों तक ग़ुलाम बनाए रखा।उनके स्वर्गवास के बाद भी आप सभी मर्यादाओं को लांघते हुए उन्हें लगातार अपमानित कर रहे हैं।मैं तो आपको माफ़ कर दूँगा लेकिन मरवाही के लोग कभी नहीं!ईश्वर आपको सदबुद्धि दें https://t.co/df1S49i7FX
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) November 3, 2020