Begin typing your search above and press return to search.

CM भूपेश हुए दिल्ली रवाना…..शीर्ष नेताओं से करेंगे मुलाकात, तीन केंद्रीय मंत्रियों से भी मिला है वक्त…. मुख्यमंत्री बोले- जरूरत पड़ेगी तो पीएम से भी मिलने का मांगेंगे समय

CM भूपेश हुए दिल्ली रवाना…..शीर्ष नेताओं से करेंगे मुलाकात, तीन केंद्रीय मंत्रियों से भी मिला है वक्त…. मुख्यमंत्री बोले- जरूरत पड़ेगी तो पीएम से भी मिलने का मांगेंगे समय
X
By NPG News

रायपुर 4 फरवरी 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय दौरे पर आज दिल्ली रवाना हुए हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के साथ-साथ तीन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री ने दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पार्टी के नेताओं से मुलाकात होगी, वहीं तीन केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि ..

“दिल्ली आज जा रहा हूं, कुछ पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करूंगा, कुछ केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात का वक्त मिला है, प्रदेश के हितों को लेकर उनसे भी चर्चा करूंगा। खाद्य मंत्री पीयूष गोयल, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उडडयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात होगी”

मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर सेंट्रल पूल में चावल जमा करने की मात्रा 24 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 40 लाख मीट्रिक टन करने की मांग की जायेगी। प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि …

“अभी उनसे मुलाकात करने का वक्त नहीं मांगा है, जब शुरू में चावल जमा करने की अनुमति नहीं मिली थी, तब प्रधानमंत्री से बात की थी, उसके बाद 24 लाख मीट्रिक टन की अनुमति मिली थी, आगे जरूरत पड़ेगी तो मुलाकात करेंगे”

Next Story