Begin typing your search above and press return to search.

ICSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं की तारीखें, देखें पूरा टाइम टेबल

ICSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं की तारीखें, देखें पूरा टाइम टेबल
X
By NPG News

नईदिल्ली 22 मई 2020। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शेष ICSE और ISC 2020 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम स्थगित कर दिए थे। लेकिन CISCE बोर्ड ने अब 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. CISCE 10वीं और 12वीं बोर्ड की कुल 14 सब्जेक्ट की परीक्षाएं आयोजित कराएगा, जिसमें 6 परीक्षाएं 10वीं क्लास की होंगी और 8 परीक्षाएं 12वीं क्लास के लिए आयोजित की जाएंगी। बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं 6 से 8 दिनों के बीच ही पूरी की जाएंगी. इसके लिए वीकेंड पर भी परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं।

इसके अलावा स्टूडेंट्स अपना स्टेशनरी का सामान लाएं ताकि किसी दूसरे से शेयर न करना पड़े। 10.45 बजे प्रश्न पत्र बांट दिया जाएगा। 11 बजे से छात्र उत्तर लिखना शुरू करेंगे। 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। पेपर खत्म होने के बाद भी परीक्षा केंद्र से निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घर से निकलने से पहले अपना एडमिट कार्ड लेना न भूलें।

icse exam dates icse datesheet isc datesheet

icse exam dates icse datesheet isc datesheet

इन विषयों की होगी परीक्षा
ISC 2020 के बचे पेपर्स – बायोलॉजी पेपर 1, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस पेपर 1, इलेक्टिव इंग्लिश व आर्ट पेपर 5 क्राफ्ट

ISCE 2020 के बचे पेपर्स- ज्योग्राफी एचसीजी पेपर 2, आर्ट पेपर 4, ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी, बायोलॉजी साइंस पेपर 3, इकोनॉमिक्स ग्रुप II इलेक्टिव

Next Story