Begin typing your search above and press return to search.

ICC टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने क्रिस गेल…

ICC टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने क्रिस गेल…
X
By NPG News

नई दिल्ली 21 मई 2020। आइसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम दर्ज है। गेल ने अब तक अपने करियर में खेले सभी आइसीसी टूर्नामेंट्स को मिलाकर कुल 2897 रन बनाए हैं। वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम है जिनके नाम पर 2876 रन दर्ज हैं। टॉप पांच की लिस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय बल्लेबाज हैं और वो सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में किसी भी टी20 वर्ल्ड में हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने आइसीसी टूर्नामेंट्स में कुल 2719 रन बनाए थे।

क्रिस गेल – 2897 रन

कुमार संगकारा – 2876 रन

महेला जयवर्धने – 2858 रन

सचिन तेंदुलकर – 2719 रन

रिकी पोंटिंग – 2422 रन

Next Story