अंबिकापुर,31 अगस्त 2020। कोविड संक्रमण से एक बार फिर पुलिसकर्मियों के प्रभावित होने की खबरें हैं। सरगुजा रेंज के दो सिपाही, एक टीआई और एक सूबेदार जो कि ट्रैफ़िक प्रभारी थे वह कोविड संक्रमित पाए गए हैं।
इनमें चिरमिरी टीआई सत्यप्रकाश तिवारी, जशपुर में ट्रेफ़िक प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर और कोरिया ज़िले के दो आरक्षकों के कोविड संक्रमित होने की खबर है।
IG सरगुजा रतन लाल डाँगी ने NPG को बताया
“रेंज में एक टीआई,एक ट्रेफ़िक में संलग्न सूबेदार और दो आरक्षकों के कोविड संक्रमित होने की सूचना है, सभी को अस्पताल दाखिल करा दिया गया है”
Related Posts
Spread the love