Begin typing your search above and press return to search.

“मिर्जापुर का मुन्ना भैया” बनकर शादी में गोलियां दागने वाला चिन्ना पांडेय कोरबा का था मोस्ट वांटेड…. नागपुर से गोवा भागने की फिराक में था… तभी गरियाबंद पुलिस ने धर दबोचा…

“मिर्जापुर का मुन्ना भैया” बनकर शादी में गोलियां दागने वाला चिन्ना पांडेय कोरबा का था मोस्ट वांटेड…. नागपुर से गोवा भागने की फिराक में था… तभी गरियाबंद पुलिस ने धर दबोचा…
X
By NPG News

गरियाबंद 10 दिसंबर 2020। शादी समारोह में तमंचा लहराने वाला शातिर चिन्ना पांडेय धर दबोचा गया है। कोरबा का मोस्ट वांटेड रहे चिन्ना को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो नागपुर से गोवा भागने की फिराक में था। चिन्ना ने अपने एक दुश्मन के मर्डर के लिए रिश्तेदार के शादी समारोह को चुना था, प्लान के मुताबिक उसने सन्नी नाम के युवक पर गोलियां भी दागी थी, जिसमें वो गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने आज चिन्ना पांडेय की गिरफ्तारी का खुलासा किया।

दरअसल ये पूरी घटना गरियाबंद के अतरमरा गांव की है। यहां कोरबा का चिन्ना पांडेय अपने रिश्तेदार की शादी में आया हुआ था। चिन्ना की एक साल पुरानी दुश्मनी सन्नी शर्मा से थी, वो भी इस शादी में आया था। चिन्ना ने प्लान बनाया था कि शादी में ही सन्नी को गोली मारी जायेगी, लिहाजा उसने शादी के दौरान बैंड-बाजा और भीड़ की आड़ लेकर सन्नी पर गोलियां दाग दी। इस हमले में सन्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, वहीं हादसे के बाद चिन्ना पांडेय मौके से फरार हो गया।

पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठोर, संतोष महतो एवं डीएसपी. टी.आर कंवर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण मे कोरबा के कुख्यात आरोपी चिन्ना पाण्डेय की तलाश उनके सकुनत एवं संभावित जगहो में किया गया तत् पश्चात जिले की सायबर टीम नागपुर, कोरबा, बिलासपुर भेजा गया था।

आरोपी चिन्ना पाण्डेय को अन्य सहयोगी तारचंद साहू एवं मनीष यादव के संरक्षण में गणेशपेठ नागपुर से हिरासत में लिया जाकर चिन्ना पाण्डेय से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं कार सीजी 12 बी सी 4134 तथा आरोपी को संश्रेय देने में ताराचंद साहू से उसके स्कारपीयों सीजी 13 ए जे 6514 और आरोपी द्वारा संरक्षण के लिए दिए गए नगद 30,000 रूपया मनीष यादव से बरामद किया गया, आरोपियों चिन्ना पाण्डेय को धारा 307, 34 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट में, ताराचंद साहू को आरोपी के संरक्षण देने एवं नागपुर होटल ले जा कर छुपाने में एवं मनीष यादव द्वारा आरोपी को छुपाने में प्राप्त उपहार के कारण धारा 213 भादवि में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

कोरबा का मोस्ट वांटेड था गोली दागने वाला चिन्ना पांडेय

अप0 क्र0 773/12 धारा 307,302,379,34,120बी,109,216 भादवि0, 25,27 आम्र्स एक्ट,
अप0क्र0 342/11धारा 294,506,323,147,148,149,452,307 भादवि0
अपराध क्र0 64/2005 धारा 323,506 भादवि,
अप0 क्र0 519/06 धारा 147,148,149, 294,506 बी 323,324 भादवि0,
अप0 क्र0 595/07 धारा 294,323,506,34 भादवि0,
अप0 क्र0 991/07 धारा 13 जुआ एक्ट,
अप0 क्र0 71/08 धारा 147,294,506,323, भादवि,
अप0 क्र0 842/08 धारा 294,506,323 भादवि0
अप0 क्र0 59/09 धारा 294,506,323,341,34 भादवि0
अप0 क्र0 524/09 धारा 294,506,323,341,34 भादवि0,
अप0 क्र0 618/09 धारा 294,506,147,148,341 भादवि0,
अप0 क्र0 999/09 धारा 294,506,323,34 भादवि0
अप0 क्र0 1074/09 धारा 294,506,323,34 भादवि0 25,27 आम्र्स एक्ट,
अप0 क्र0 1277/09 धारा 294,506,323,34 भादवि,
अप0 क्र0 1500/09 धारा 294,506,323,34 भादवि,
अप0 क्र0 549/10 धारा 294,506,323,147,148,149,341 भादवि0
अप0क्र0 341/11धारा 294,506,323,34भादवि,
अप0क्र0 816/2020 धारा 294,506,384,34 भादवि0 4 कर्जा एक्ट,
अप0 क्र0 638/19 धारा 294,506,323,341,34 भादवि
थाना बाकीमोगरा मे अप0 क्र0 60/20 धारा 294,307,147,148,188,120 बी भादवि 25,27 आम्र्स एक्ट दर्ज है।

Next Story