Begin typing your search above and press return to search.

मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने कहा- ‘‘राम वन गमन पथ‘‘ मार्ग के कार्याें की गुणवत्तापूर्ण प्रगति सुनिश्चित हो 

मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने कहा- ‘‘राम वन गमन पथ‘‘ मार्ग के कार्याें की गुणवत्तापूर्ण प्रगति सुनिश्चित हो 
X
By NPG News

रायपुर, 13 नवम्बर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘‘राम वन गमन पथ‘‘ मार्ग के निर्माण कार्याें का आज मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने भ्रमण कर जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव के साथ पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी, सचिव पर्यटन पी अन्बलगन तथा पर्यटन मण्डल की प्रबंध संचालक रानू साहू भी उनके साथ थीं।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को माता कौशल्या मंदिर चंदखुरी के कार्याें की प्रगति तथा गुणवत्ता एवं ऐतिहासिकता को संरक्षित करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि प्राचीन मान्यता के अनुसार चंदखुरी माता कौशल्या का मायका है अर्थात् भगवान राम का ननिहाल है। यहां माता कौशल्या का मंदिर राम वन गमन पथ का महत्वपूर्ण भाग है, जो राजधानी से 20 किलोमीटर दूरी पर है। मंदिर के 26 एकड़ परिसर में विकास किया जा रहा है। इसकी कुल लागत 17 करोड़ रूपए है। इसमें प्रथम चरण में 7 करोड़ 89 लाख की लागत से कार्य किया जा रहा है।

Next Story