Begin typing your search above and press return to search.

CM US Visit : बिलासपुर से ही अमेरिका जाने दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री…. 10 दिवसीय दौरे पर सीएम 11 फरवरी को अमेरिका होंगे रवाना… निवेशकों से करेंगे मुलाकात… हावर्ड भी जायेंगे

CM US Visit : बिलासपुर से ही अमेरिका जाने दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री…. 10 दिवसीय दौरे पर सीएम 11 फरवरी को अमेरिका होंगे रवाना… निवेशकों से करेंगे मुलाकात… हावर्ड भी जायेंगे
X
By NPG News

मुख्यमंत्री 10 फरवरी को पेंड्रा और नई दिल्ली के दौरे पर

रायपुर, 9 फ़रवरी 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिला का उदघाटन के तुरंत बाद अमेरिका दौरे के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। मुख्यमंत्री 10 फरवरी को पेंड्रा से बिलासपुर चकरभाठा होते हुए नई दिल्ली जाएंगे…जहां से वो अगले दिन अमेरिका के लिए रवाना हो जायेंगे।

श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11:20 बजे नवगठित गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले के पेंड्रा पहुंचेंगे और वहां से 11.30 बजे गुरुकुल क्रीड़ा परिसर पेंड्रारोड आकर वहां आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के 28 वें नवगठित जिले ‘गौरेला-पेंड्रा- मरवाही’ का शुभारंभ करेंगे ।

मुख्यमंत्री दोपहर 1:00 बजे बिलासपुर के चकरभाटा एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे और वहां से 1.30 बजे विमान द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे । मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम नई दिल्ली में करेंगे। 10 दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेरिका के लिए 11 फरवरी को रवाना होंगे। इस दौरान वो हावर्ड यूनिवर्सिटी में छत्तीसगढ़ की पांरपरिक खेती व किसानों के समृद्धता के रहस्य वैश्विक स्तर पर लोगों को समझायेंगे।

टीम सीएम हार्वर्ड के साथ ही न्यूयार्क और सेन फ्रांसिस्को जाएगी। उनके साथ सीएस आरपी मंडल, एसीएस होम सुब्रत साहू, पीएस टू सीएम गौरव द्विवेदी, सीएम के सलाहकार प्रदीप शर्मा, सीएसआईडीसी के एमडी अरुण कुमार शामिल होंगे। टीएम भूपेश 21 फरवरी की सुबह दिल्ली लौटेगी।

Next Story