Begin typing your search above and press return to search.

मुख्यमंत्री ने कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार की शहादत को नमन किया… आईईडी विस्फोट में हुए थे घायल, बीती रात हुआ निधन

मुख्यमंत्री ने कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार की शहादत को नमन किया…  आईईडी विस्फोट में हुए थे घायल, बीती रात हुआ निधन
X
By NPG News

रायपुर, 14 दिसम्बर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए 208 वीं कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। विकास कुमार सुकमा जिले के किस्टाराम के ग्राम कांसाराम नाला के पास आईईडी बम होने की सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ आईईडी डिफ्यूज कर रहे थे। इस दौरान बम फट गया और हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए रायपुर लाया गया जहां इलाज के दौरान बीती रात उनका निधन हो गया।
मुख्यमंत्री बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है विकास कुमार ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपनी शहादत दी। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन और तेज होगा। बघेल ने विकास कुमार के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवदेना प्रकट करते हुए उनकी शहादत को नमन किया है।

Next Story