Begin typing your search above and press return to search.

विपक्ष पर बरसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.. बोले “GST की राशि राज्य के हक की राशि 2800 करोड़ दे देते तो क़र्ज़ की जरुरत नहीं पड़ती.. छत्तीसगढ छत्तीसगढ़ियों का है..किसानों को राशि देने के लिए और क़र्ज़ लेने की जरुरत पड़ी तो और लेंगे”

विपक्ष पर बरसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.. बोले “GST की राशि राज्य के हक की राशि 2800 करोड़ दे देते तो क़र्ज़ की जरुरत नहीं पड़ती.. छत्तीसगढ छत्तीसगढ़ियों का है..किसानों को राशि देने के लिए और क़र्ज़ लेने की जरुरत पड़ी तो और लेंगे”
X
By NPG News

रायपुर,27 अगस्त 2020। अनूपूरक बजट के दौरान अंतिम में विपक्ष के सवालों और आपत्तियों का जवाब देते हुए जमकर बरसे और किसानों आदिवासियों और महिलाओं की प्रगति के प्रति संकल्प को दोहराते हुए सदन से कहा कि यदि और कर्जे लेने की जरुरत पड़ेगी तो और लेंगे लेकिन किसान को फाँसी लगाने नहीं देंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा
“कर्जा पर खूब बातें हुई ये बात करने वाले ये तो बताएँ कि जीएसटी जब लागू हुई तो खूब प्रशंसा किए थे, राज्य का हिस्सा कहाँ गया. पाँच महिने की राशि 2800 करोड़ हमको मिल जाता तो कर्जा लेने की जरुरत नहीं पड़ती.. आप लोगों ने इसके लिए क्या किया.. राज्य के हक का पैसा नहीं मिलेगा तो प्रभाव तो पड़ेगा लेकिन यह विश्वव्यापी दौर है”

CM भूपेश बघेल ने तीखे अंदाज में कहा
“2003 में हम ख़ज़ाने में चार सौ करोड़ छोड़ कर गए थे .. पंद्रह साल बाद आप 21हज़ार करोड़ का कर्जा देकर हमें गए। विपरित स्थितियों में किसान को राशि दिए हैं.. और जरुरत पड़ी तो और क़र्ज़ लेंगे लेकिन किसान को फाँसी नहीं लगाने देंगे विकास का पैमाना सड़क बिजली आपकी नगर में है हमारी नजर में किसान आदिवासी महिलाएं हैं।”
राम मंदिर मुद्दे को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव के विपक्षी सलाह का ज़िक्र करते हुए CM भूपेश बघेल ने कहा
“हमारे नेता राजीव जी ने पहले ही कहा था कोर्ट में जो फ़ैसला होगा वो मानेंगे.. वो मसला दूसरे राज्य का था.. आप लोग ये बताईए कि यहाँ के लिए किया किए.. राम वन गमन मार्ग का ख़्याल क्यों नहीं आया..क्योंकि राम राम जपना और . . यही मामला है”

Next Story