भाजपा पर बरसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल “बजट सत्र छोटा, विपक्ष की हठधर्मिता से हुआ..अड़ंगेबाजी करते हैं..वे सत्ता के अलावा कुछ नहीं सोचते हम छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के अलावा कुछ नहीं सोचते”

रायपुर,9 मार्च 2021। विनियोग पर सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा विधायक दल पर जमकर बरसे। सदन के नेता भूपेश बघेल ने भाजपा विधायक दल को अड़ंगेबाज की संज्ञा दी। केंद्र से चल रहे राज्य के गतिरोध पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर यह कहते हुए तंज किया कि, यहाँ कुछ बोलते हैं वहाँ कुछ बोलते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में चल रहे गतिरोध का ज़िक्र करते हुए कहा –
“दो बेंच में सिमट गए, लेकिन गुरुर नहीं गया..जो बातें हुई.. जो घटनाक्रम हुआ वह सही नहीं है..प्रश्नकाल में आएंगे शून्यकाल में आएंगे शेष में नहीं आएंगे.. यह हठधर्मिता है.. बजट सत्र छोटा विपक्ष की हठधर्मिता से हुआ है..”
भाजपा विधायक दल पर CM भुपेश ने कहा
“ये सत्ता के अलावा कुछ नहीं सोचते, और हम छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के अलावा कुछ नहीं सोचते”
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आशा जताई
“पुरखों ने जो छत्तीसगढ़ के लिए सपना देखा था.. उसे साकार करने के लिये हम काम कर रहे हैं.. हमारे पुरखे जहां भी होंगे हमें आशिर्वाद दे रहे होंगे”