Begin typing your search above and press return to search.

#20 में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.. गृहमंत्री ताम्रध्वज और CM भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा.. दिलचस्प ट्वीट

#20 में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.. गृहमंत्री ताम्रध्वज और CM भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा.. दिलचस्प ट्वीट
X
By NPG News

रायपुर,19 अप्रैल 2020। दौर तनाव से भरा हुआ है, सब कुछ ठहर सा गया है, डरावने कोविड 19 के संक्रमण के दौर में पुरानी तस्वीरें ट्वीट करने का एक खूबसूरत ट्रेंड ट्विटर पर चल रहा है। ये ट्रेंड है बीस साल उम्र की तस्वीर डालने की.. सोच यह है कि आप याद रखें कि आप अब भी उर्जावान हैं.. और तब से लेकर अब तक आपने बहुतेरे संघर्ष किए और अंततः अंधेरा छटा और आप ने खुद को गुनगुनी धूप के साथ सुबह मुस्कुराते हुए पाया। इसी सोच के साथ कि यह सामने आई मुसीबत कोई बहुत बड़ी नहीं है.. हम इससे भी लड़ेंगे और हराएँगे।

कोविड19 जिसने अभी समूचे विश्व को असहाय बना रखा है और हर सरकार इससे जूझ रही है.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस #20 में अपनी तस्वीर शेयर की है.. और बेहद गंभीर लिखा है.. उनके शब्द बताते हैं कि, मौजुदा स्थिति कैसी है..

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा
“हालांकि ज़िन्दगी टेस्ट मैच से गुजर रही है, पर 20-20 फेज की एक तस्वीर शेयर करना तो स्वीकार्य है”

CM भूपेश बघेल के राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने भी एक तस्वीर ट्वीट की है.. CM भूपेश उसमें हैं.. यह तस्वीर चित्रकोट बस्तर की है..उन्होंने लिखा है
“उस वक्त वे मेरे भविष्य के बॉस थे और वर्तमान में हैं।”

इस है़शटैग 20 में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपनी बीस साल आयु की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है –
“समय की परीक्षा कठिन जरुर होती है.. लेकिन परिणाम आपके हाथ में होता है”

Next Story