Begin typing your search above and press return to search.

बाणसागर नहर हादसा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी कार्यवाही….., RDA के डीएम, एजीएम, मैनेजर और आरटीओ सस्पेंड

बाणसागर नहर हादसा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी कार्यवाही….., RDA के डीएम, एजीएम, मैनेजर और आरटीओ सस्पेंड
X
By NPG News

भोपाल/सीधी,17 फ़रवरी 2021। सीधी ज़िले में बीते मंगलवार को हुए बस हादसे में 45 से अधिक मारे जाने के मसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने RDA के डीएम, एजीएम,मैनेजर और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।
सीधी के रामपुर नैकिन इलाक़े में यह घटना तब हुई जबकि क्षमता से अधिक यात्रियों से सवार बस ने मार्ग जाम होने की वजह से संकरी पुलिया से गुजरने का फ़ैसला किया। जो यात्री जीवित बचे हैं उनके अनुसार वाहन की गति बेहद तेज थी और पुलिया से गुजरते वक्त चालक को धीरे चलाने के लिए कहा गया था लेकिन चालक ने तेज रफ़्तार से बस बढ़ाई और बस पुलिया को तोड़ते हुए सीधे नहर में जा समाई।
खबरें हैं कि 32 यात्री क्षमता वाली बस में 55 से अधिक यात्री बैठाए गए थे। बचाव राहत कार्य जारी है और अब तक 47 के मौत की अधिकृत जानकारी दी गई है जबकि सात को जीवित बचा लिया गया हैं।

Next Story