Begin typing your search above and press return to search.

बिलासपुर में बनी छत्तीसगढ़ की पहली डिजिटल लायब्रेरी, 6 करोड़ की लागत से बनी लायब्रेरी में एक्जीबिशन और कांफ्रेंस हाॅल भी होगा, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

बिलासपुर में बनी छत्तीसगढ़ की पहली डिजिटल लायब्रेरी, 6 करोड़ की लागत से बनी लायब्रेरी में एक्जीबिशन और कांफ्रेंस हाॅल भी होगा, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
X
By NPG News

NPG.NEWS
बिलासपुर, 3 जनवरी 2021। न्यायधानी बिलासपुर में आज छत्तीसगढ़ की पहली डिजिटल लायब्रेरी का आगाज हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर दौरे में शहर को ये सौगात दी। अरपा पार सरकंडा के सीपत रोड पर यह लायब्रेरी स्थित है। नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा छह करोड़ की लागत से इस लायब्रेरी का निर्माण किया गया है। निगम अफसरों का दावा है कि प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं के लिए भी ये लायब्रेरी काफी उपयोगी होगी। यहां उन्हें बैठकर पढ़ने के लिए वातानुकूलित हाॅल बनाय गया है।
यह राज्य की प्रथम डिजिटल लायब्रेरी है। इसके स्टिल्ट फ्लोर में 998 वर्गमीटर में चार पहिया वाहनांे की पार्किंग एवं दो पहिया वाहनों के लिये भवन के दोनों ओर 365 वर्गमीटर पर पार्किंग क्षेत्र बनाये गये हैं। भूतल पर एक्जीबिशन हाॅल एवं कान्फे्रंस हाॅल की सुविधा होगी। इसमें इन्क्यूबेशन सेंटर है। जहां युवाओं को अपने स्टार्ट अप को एक आयाम देने में मदद मिलेगी। सेंट्रल लायब्रेरी के चारों ओर आकर्षक लैण्डस्केपिंग एवं लाईटिंग की गयी है।


नगर निगम कमिश्नर एवं स्मार्ट सिटी के एमडी प्रभाकर पाण्डेय के निर्देशन में चीफ इंजीनियर सुधीर गुप्ता की देखरेख में इस लायब्रेरी को बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने आज इसका उद्घाटन करने के बाद पूरे परिसर में घूमकर इसका जायजा लिया और काफी तारीफ की। उन्होंने रजिस्टर में अपने विचार भी लिखे। ननि कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने मुख्यमत्री को बताया कि किस तरह लायब्रेरी फंक्शन करेगी। उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने सेंट्रल लायब्रेरी का नाम बिलासपुर के पूर्व विधायक पं0 शिवदुलारे मिश्र के नाम पर करने का ऐलान किया

Next Story