Begin typing your search above and press return to search.

KBC में छत्तीसगढ़ की बेटी मृणालिका आज रचेगी इतिहास…. इस सीजन में सबसे ज्यादा रकम जीतने वाली प्रतिभागी बनेगी… जानिये कौन-कौन से सवाल का जवाब देकर वो जीतेंगी सबसे ज्यादा रकम

KBC में छत्तीसगढ़ की बेटी मृणालिका आज रचेगी इतिहास…. इस सीजन में सबसे ज्यादा रकम जीतने वाली प्रतिभागी बनेगी… जानिये कौन-कौन से सवाल का जवाब देकर वो जीतेंगी सबसे ज्यादा रकम
X
By NPG News

रायपुर 10 अक्टूबर 2020। छत्तीसगढ़ की बेटी मृणालिका दुबे आज कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-12 में इतिहास रचेगी। वो आज इस सीजन की सबसे ज्यादा रकम जीतने वाली प्रतिभागी बनेगी। ‘केबीसी’-12 को उस प्रतियोगी का अब तक इंतजार था जो 12.50 लाख रुपये से ऊपर की धनराशि जीते, वो आज इंतजार खत्म होगा। ‘केबीसी 12’ को 25 लाख रुपये जीतने वाली इस सीजन की पहली प्रतियोगी बनने का करिश्मा मृणालिका दुबे करेंगी। मृणालिका छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हैं और पेशे से लेखिका हैं।

बताया कि उनके पति को लॉकडाउन के कारण उनके पति को काफी समय से सैलरी नहीं मिली है. चार महीनों से उनके घर में पैसों की इतनी कमी है कि उन्होंने घर का किराया भी नहीं दे पाया है. मृणालिका ने इस दौरान अपने मकान मालिक की तारीफ कर डाली, उन्होंने कहा कि उनके मकान मालिक इतने सज्जन व्यक्ति हैं कि उनसे आकर पूछते हैं कि कहीं कुछ जरूरत तो नहीं है. इस पर अमिताभ बच्चन ने भी कहा ऐसे लोग कम ही मिलते हैं.

KBC की हॉट सीट पर नजर आयेगी छत्तीसगढ़ की ये बेटी…. अमिताभ बच्चन के सवालों का देती आयेंगी नजर… हर रात हो रहा है इस क्विज शो का प्रसारण

केबीसी में मृणालिका दुबे से पूछे गए सवाल कुछ इस तरह हैं-

कौन से शब्द इस लोकप्रिय नर्सरी राइम की पंक्ति को पूरा करेगें, …बेटा कहां गई थे, बैंगन की टोकरी में सो रहे थे।

इसका सही जवाब है- आली कचालू

इनमें से कौन सी रस्म हिंदू विवाह उत्सव का हिस्सा नहीं है?

इसका सही जवाब है- अन्नप्रासन

इस गायिका को पहचानिए? इस सवाल में मृणालिका को एक गाने का ऑडियो सुनाया गया

इसका सही जवाब है- लता मंगेशकर

इनमें से कौन सी खेल प्रतियोगिता विशेष तौर पर दिव्यांगों के लिए आयोजित होती है?

इसका सही जवाब है- पैरालांपिक खेल

कौन सा फल या सब्जी इस मिठाई का मुख्य घटक है? इस सवाल में मृणालिका पेठे की एक तस्वीर दिखाई गई.

इसका सही जवाब है- सफेद कद्दू

तेनाली रामा किसके दरबार के प्रसिद्ध अष्टदिग्गज थे?

इसका सही जवाब है- कृष्णदेवराय

फणीश्वरनाथ रेणु की कहानी ‘मारे गए गुल्फाम’ में किनके बीच की प्रेम कहानी को दिखाया गया है?

इसका सही जवाब है- हीरामन और हीराबाई

2000 में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से अलग होकर नया राज बना उस वक्त मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?

इस सवाल पर मृणालिका दुबे अटक गईं और 50-50 लाइफ लाइन का इस्तेमाल की और इसके बाद उत्तर दिया.

इसका सही जवाब है- दिग्विजय सिंह

7 अगस्त 1905 को शुरु हुए किस राष्ट्रीय आंदोलन के सम्मान में अब हर साल इस दिन को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाया जाता है?

उत्तर- स्वदेशी आंदोलन

50 लाख के लिए मृणालिका से सवाल किया पूछा गया..

ओलंपिक खेलों में किस महिला द्वारा सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है?

उत्तर- लरिसा लैटीनिना

मृणालिका को इस सवाल का जवाब नहीं पता था जिसके बाद उन्होंने शो बीच में छोड़ने का फैसला किया। इससे पहले मृणालिका ने इस सवाल का जवाब देकर 25 लाख रुपये अपने नाम किए। ये सवाल था..

Next Story