Begin typing your search above and press return to search.

CG ACB Red: महिला इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई...

CG ACB Red: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रिश्वत लेते महिला निरीक्षक को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। पेट्रोल पंप संचालक से महिला निरीक्षक रिश्वत ले रही थी।

CG ACB Red: महिला इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई...
X
By NPG News

CG ACB Red: रायगढ़। छत्तीसगढ़ की एंटी करप्शन ब्यूरो ने नापतौल विभाग की महिला निरीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। महिला निरीक्षक ने 18 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसमें 8 हजार रुपए की दूसरी किश्त लेते हुए गिरफ्तारी की गई है।

ओलिभा क्रिस टोप्पो नापतौल विभाग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। घरघोड़ा तहसील के नवापारा स्थित अमर फ्यूल्स में महिला निरीक्षक ने जांच की थी।

जांच में गड़बड़ियां पाए जाने पर कार्रवाई का भय दिखा पेट्रोल पंप के संचालक से 18 हजार रुपए की मांग की गई थी। प्रथम किस्त दस हजार रूपये महिला निरीक्षक ले चुकी थी।

दूसरी किश्त आठ हजार रूपये लेने वाली थी। पेट्रोल पंप संचालक ने इसकी शिकायत बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी। जिसके बाद ट्रैप का आयोजन कर दस सदस्यीय एसीबी टीम ने आज रायगढ़ में रेड मारी और आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते नापतौल विभाग की निरीक्षक ओलिभा क्रिस टोप्पो को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Next Story