Begin typing your search above and press return to search.

Yogesh Agrawal Resigns: राईस मिलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने ऐन धान खरीदी के सीजन में दिया इस्तीफा, बोले...

Yogesh Agrawal Resigns: छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री तथा रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भाई योगेश अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। धान खरीदी के सीजन में मिलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष के इस्तीफे से राईस मिलर्स हैरान हैं। योगेश ने इस्तीफा देने के साथ ही कार्यकारिणी को भी भंग कर दिया है। अंदेशा है कि सरकार के खिलाफ एक वीडियो जारी करना उन्हें महंगा पड़ गया। इसके बाद सिचुएशन ऐसा बना कि उन्हें पद छोड़ना पड़ गया।

Yogesh Agrawal Resigns: राईस मिलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने ऐन धान खरीदी के सीजन में दिया इस्तीफा, बोले...
X
By Neha Yadav

Yogesh Agrawal Resigns: रायपुर। छत्तीसगढ़ के राईस मिलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। योगेश अग्रवाल लंबे समय से इस पद को संभाल रहे थे। कांग्रेस सरकार में कुछ दिनों के लिए जरूर उन्होंने पद छोड़ दिया था मगर ईडी के ताबड़तोड़ छापों के बीच राईस मिलर वालों ने उन्हें फिर से अध्यक्ष बना दिया था। इस बार पद से इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने राईस मिलर्स कार्यकारिणी को भी भंग कर दिया है।

बताते हैं, पूर्व भुगतान को लेकर खाद्य विभाग के साथ तनातनी के बीच उन्होंने एक वीडियो जारी कर दिया था, वह उनके लिए भारी पड़ गया। फूड विभाग ने कुछ दिनों पहले राईस मिलरों पर लगातार छापेमारी की। इनमें कुछ मिलें अग्रवाल परिवार के नजदीकी लोगों की भी थीं।

बहरहाल, ठीक धान खरीदी के सीजन में अध्यक्ष का इस्तीफा देने से राईस मिलर्स हैरान हैं। राईस मिलरों की खाद्य विभाग के साथ कई मामलों को लेकर टकराव चल रहा है। राईस मिलर्स लंबे बकाया को लेकर धान उठाने से इंकार कर दिया था। मगर बाद में सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद राईस मिलरों ने धान उठाना प्रारंभ कर दिया था।

योगेश अग्रवाल ने पद से इस्तीफा देने के साथ ही मिलर्स साथियों को पत्र लिखा है। पढ़िये उन्होंने क्या लिखा है...

मिलर्स साथियों

प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में मैंने और पूरी टिम ने आप सबकी सेवा करने अपनी पूरी ऊर्जा से काम किया , परंतु अब मैं अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहता। मैं अपने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देता हूँ व पूरी कार्यकारीण को भंग करने की घोषणा करता हूँ। हमारी सरकार ने हम मिलर्स की सभी माँगो को मान भी लिया है

सरकार ने और अधिकारियों ने मुझे पूरा सहयोग दिया इसके लिए सरकार और अधिकारियों का आभार तथा आप सभी मिलर्स ने जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उसके लिए आप सबका आभार !आप सब मिलर्स के हमेशा सुख दुख का साथी - योगेश अग्रवाल

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story