Begin typing your search above and press return to search.

Women's Day: Women's Day: माँ मेरी प्रेरणा: मंत्री ओपी चौधरी ने मजबूत इरादों वाली अपनी मां को बताया प्रेरणा

Women's Day: प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर अपनी मजबूरी इरादों वाली मां को अपनी प्रेरणा बताया है। उन्होंने बताया है कि मेरी चौथी पढ़ी मां ने मुझे अनुकंपा की सरकारी नौकरी के लिए मना करके कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित किया है।

Womens Day: Womens Day: माँ मेरी प्रेरणा: मंत्री ओपी चौधरी ने मजबूत इरादों वाली अपनी मां को बताया प्रेरणा
X
By NPG News

Women's Day: रायपुर। प्रदेश के वित्त,आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपनी प्रेरणा अपनी चौथी पढ़ी मजबूत इरादों वाली मां को बताया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए ओपी चौधरी ने बताया कि मात्र चौथी पढ़ी उनकी मां ने ही अनुकंपा नियुक्ति की सरकारी नौकरी के लिए मना कर कुछ बड़ा करने के लिए उन्हें प्रेरित किया था। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपनी मां समेत नारी शक्ति को नमन किया है।

फेसबुक पर पोस्ट करते हुए ओपी चौधरी ने कहा है कि

"सभी को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें...जब मैं 12वीं पास हुआ तो मुझे बाबूजी की अनुकम्पा की सरकारी नौकरी मिल सकती थी, लेकिन मेरी चौथी पढ़ी माँ ने मुझे अनुकम्पा की सरकारी नौकरी के लिये मना करके कुछ बड़ा करने के लिये कहा, और मैं IAS के लिये चयनित हुआ था। मेरी प्रेरणा मेरी ऐसे मजबूत इरादों वाली मां को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नमन...

बता दे कि ओपी चौधरी रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लॉक के ग्राम बायंग के रहने वाले हैं। वहीं उनका जन्म हुआ था। उनके पिता सरकारी शिक्षक थे। जब ओपी चौधरी मात्र 8 वर्ष के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। उनकी माता कौशल्या देवी ने ओपी को पेंशन की आय से पाला पोसा। 12वीं कक्षा पास करने के बाद ओपी को अपने पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिल सकती थी, पर मां की प्रेरणा के चलते ओपी कुछ बड़ा करना चाहते थे।

उन्होंने फ्री इंजीनियरिंग टेस्ट भी क्वालीफाई किया था पर शुरू से ही उनका सपना आईएएस क्लियर करना था। जिसके चलते उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बजाय बीएससी किया और फिर यूपीएससी क्रैक कर 2004 बैच के आईएएस बनें। वर्तमान में ओपी रायगढ़ से विधायक और प्रदेश के वित्त तथा आवास पर्यावरण मंत्री हैं।

Next Story