Begin typing your search above and press return to search.

Winter Special Train: बिलासपुर-बेंगलुरु के बीच 5-5 फेरे के लिए साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन की सुविधा

Winter Special Train: शीतकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिलासपुर-यलहंका-बिलासपुर के मध्य 5-5 फेरे के लिये साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

Winter Special Train: बिलासपुर-बेंगलुरु के बीच 5-5 फेरे के लिए साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन की सुविधा
X

CG Train News

By Radhakishan Sharma

Winter Special Train: बिलासपुर . शीतकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिलासपुर-यलहंका-बिलासपुर के मध्य 5-5 फेरे के लिये साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-यलहंका(बेंगलुरु) शीतकालीन स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 02 दिसम्बर 2025 से 30 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा गाड़ी संख्या 08262 यलहंका(बेंगलुरु) -बिलासपुर शीतकालीन स्पेशल ट्रेन यलहंका से 03 दिसम्बर 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी । इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगाँव, डोंगरगढ़ एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है |

इस शीतकालीन स्पेशल ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 03 सामान्य, 04 स्लीपर, 02 एसी-III इकोनामी, 08 एसी-III, 01 एसी -II तथा जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध है ।

गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-यलहंका शीतकालीन स्पेशल ट्रेन में *दिनाँक 02 दिसम्बर 2025 को* एसी-III में -323, एसी-III इकॉनमी में -54, 09 दिसम्बर 2025 को* एसी-II में – आरएसी-3, एसी-III में - 372, एसी-III इकॉनमी में -103 एवं स्लीपर में 130, 16 दिसम्बर 2025 को* एसी-II में – 21, एसी-III में - 423, एसी-III इकॉनमी में -109 एवं स्लीपर में 174, 23 दिसम्बर 2025 को* एसी-II में – 20, एसी-III में - 403, एसी-III इकॉनमी में -72 एवं स्लीपर में 156, *दिनाँक 30 दिसम्बर 2025 को* एसी-II में -24, एसी-III में - 418, एसी-III इकॉनमी में -109 एवं स्लीपर में 175 बर्थ उपलब्ध है । यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08262 यलहंका-बिलासपुर शीतकालीन स्पेशल ट्रेन में 03 दिसम्बर 2025 को* एसी-II में – 22, एसी-III में -438, एसी-III इकॉनमी में -85, *दिनाँक 10 दिसम्बर 2025 को* एसी-II में – 22, एसी-III में - 475, एसी-III इकॉनमी में -122 एवं स्लीपर में 55, 17 दिसम्बर 2025 को* एसी-II में – 29, एसी-III में - 471, एसी-III इकॉनमी में -125 एवं स्लीपर में 178, 24 दिसम्बर 2025 को* एसी-II में – आरएसी 1, एसी-III में - 426, एसी-III इकॉनमी में -115 दिनाँक 31 दिसम्बर 2025 को एसी-II में -34, एसी-III में - 476, एसी-III इकॉनमी में -125 एवं स्लीपर में 178 बर्थ उपलब्ध है । यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं।

Next Story