Begin typing your search above and press return to search.

Weather of Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: जानिए...गणतंत्र दिवस के दिन कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

Weather of Chhattisgarh:

Weather of Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: जानिए...गणतंत्र दिवस के दिन कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम
X
By Sanjeet Kumar

Weather of Chhattisgarh: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के अधिकांश हिस्‍सों में छाए बादल और छटने लगे हैं। ज्‍यादातर स्‍थानों पर मौसम साफ हो गया है। ऐसे में आज दिन में अच्‍छी धू‍प खिली रहेगी। हालांकि कुछ क्षेत्रों में दिन में भी ठंड महसूस होगी, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्‍य के मैदानी क्षेत्रों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बस्‍तर संभाग के अधिकांश हिस्‍सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात का तामपान सामान्‍य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चल रहा है। ऐसे में वहां शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। वहीं, सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बलरामपुर में न्‍यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जबकि संभाग के बाकी स्‍थानों में पारा सामान्‍य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इन दोनों संभागों में फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है।

इसी तरह बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्‍सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, विशेष रुप से मरवाही- पेंड्रा क्षेत्र में रात में ठिठुरा देने वाली हवा चल रही है। बिलासपुर शहर का भी अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान सामान्‍य से नीचे चल रहा है। इधर, रायपुर और दुर्ग संभाग में आज से दिन का तापमान बढ़ने की उम्‍मीद की जा रही है। राजधानी रायपुर में आज मौसम खुशनुमा रहने का अनुमान है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story