Begin typing your search above and press return to search.

Weather News: कई राज्यों के लिए फिर बारिश की चेतावनी, अगले 24 घंटो के दौरान यहां होगी झमाझम बरसात, जानिए

Weather News: देश में इन दिनों गर्मी के साथ साथ कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है...

Weather News: कई राज्यों के लिए फिर बारिश की चेतावनी, अगले 24 घंटो के दौरान यहां होगी झमाझम बरसात, जानिए
X

chhattisgarh, mansoon

By Sandeep Kumar

Weather News नई दिल्ली। देश में इन दिनों गर्मी के साथ साथ कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। इन सब के बीच मौसम विभाग की एजेंसी स्काई मेट वेदर ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू, राजस्थान, ओड़ीसा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश होने पर दोपहर में पड़ने वाली गर्मी से लोगों को कुछ हद तक राहत जरूर मिल सकती है।

मौसम एजेंसी के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिमी गुजरात और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है।

जानिए मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर ने अगले 24 घंटों के लिए मौसम अपडेट पर क्या कुछ कहा

उत्तर हरियाणा और आस-पास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण नागालैंड के ऊपर बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 61 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ अक्षांश 30 डिग्री उत्तर के उत्तर में है।

उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में लगभग 18 डिग्री उत्तर में औसत समुद्र तल से 4.5 से 7.6 किमी ऊपर कतरनी क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिम विदर्भ और आस-पास के इलाकों में बना डिप्रेशन उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है और अब यह 2 सितंबर, 2024 को 0530 बजे IST पर पूर्वी विदर्भ और आस-पास के तेलंगाना के ऊपर अक्षांश 19.6 डिग्री उत्तर और देशांतर 80 डिग्री पूर्व के पास है। इसके विदर्भ के पार उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 2 सितंबर की शाम तक कमजोर होकर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है।

मानसून की द्रोणिका अब समुद्र तल पर श्री गंगानगर, कोटा, रायसेन, गोंदिया, डिप्रेशन के केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व दिशा में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story