Begin typing your search above and press return to search.

Weather News: 'फेंगल' तूफान का छत्तीसगढ़ में असर, अगले तीन दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम, कुछ जगहों पर फिर होगी बारिश...

Weather News: फेंगल तूफान का असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है। पिछले चार दिनों से प्रदेश में धूप नहीं निकली है। सुबह से जबरदस्त ठंड का सामना लोग कर रहे है। वहीं, कुछ जिलों में हल्की बारिश के बाद ठंड और बढ़ गई है। लोग ठंड से बचने अलाव का सहारा ले रहे है।

Weather News: फेंगल तूफान का छत्तीसगढ़ में असर, अगले तीन दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम, कुछ जगहों पर फिर होगी बारिश...
X
By Sandeep Kumar

Weather News: रायपुर। 'फेंगल' तूफान ने तमिलनाडू में तबाही मचाई हुई है। इसका असर छत्तीसगढ़ के मौसम में भी देखा जा रहा है। पिछले चार दिनों से प्रदेश में बादल छाये हुये है। रायपुर समेत कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है। हल्की बारिश का दौर भी जारी है। अचानक मौसम में हुये बदलाव से ठंड बढ़ गई है। रात में कड़कड़ा देने वाली ठंड लोग महशूस कर रहे है। रायपुर मौसम विभाग की माने तो अगले 3 दिनों तक छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मौसम ऐसा ही रहेगा और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

दरअसल, चक्रवाती तूफान फेंगल कमजोर होकर एक गहन अवदाब क्षेत्र में परिवर्तित हो गया तथा यह गहन अवदाब क्षेत्र 1 दिसंबर की सुबह 11ः30 बजे आईएसटी में अक्षांश 12.0 एन और देशांतर 79.8 डिग्री ई पर केंद्रित था। इसके बहुत धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होकर उत्तरी तमिलनाडु के उपर अवदाब क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है।

अगले 3 दिनों के लिए चेतावनी

इसके प्रभाव से अगले 3 दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

आगामी दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की सम्भावना है। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में सुबह से ही कोहरा छाए रहेंगे व तत्पश्चात आकाश आंशिक मेघमय रहने की सम्भावना है।

वहीं आज रायपुर शहर में 2 दिसंबर को आकाश सामान्य मेघमय रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 24 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

जानिए राज्यों का हाल

मौसम विभाग की एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है।

तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी कोंकण और गोवा, विदर्भ के कुछ हिस्सों और आंतरिक ओडिशा में हल्की बारिश संभव है।

गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और जम्मू और कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। उत्तरी मैदानी इलाकों में हवा की गति बढ़ने के कारण दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में सुधार होने की उम्मीद है और यह खराब श्रेणी में पहुंच जाएगा।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story