Watch Video: हेडमास्टर साहब थे नशे में, शिक्षक की कुर्सी पर बैठा था स्वीपर! बच्चे खुद करते रहे पढ़ाई
Watch Video: शराबी प्रधान पाठक शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे। वायरल वीडियो में वह महुआ शराब पिए जाने की बात स्वीकार कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Watch Video
Watch Video: बलरामपुर। शराबी प्रधान पाठक का वीडियो वायरल हुआ है। शराबी प्रधान पाठक स्कूल में शराब पीकर पहुंचा था वायरल वीडियो में शराबी प्रधान पाठक का रहा है कि एक पाव महुआ दारू पिया हुआ है। अध्यापन कार्य में शराबी प्रधान पाठक को रुचि नहीं थी वीडियो में बच्चे खुद पढ़ते दिखे।
पूरा मामला बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बंदरचुआ में बच्चूराम प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं। स्कूल में वह शराब के नशे में धुत्त मिले। यहां क्लासरूम में शिक्षक की कुर्सी पर स्वीपर बैठा हुआ था। स्वीपर खुद भी नशे में धुत्त होकर सो रहा था। बच्चे कक्षा में खुद से पढ़ाई कर रहे थे। उसे जगा कर पर पूछने पर वह स्कूल में स्वीपर के पद पर होने और शराब पिए जाने की बात कर रहा है।
स्कूल के प्रधान पाठक बच्चूराम स्वयं भी स्कूल में नशे में धुत्त मिले। उन्होंने शराब पीकर स्कूल आने की बात स्वीकारी। प्रधान पाठक कर रहे हैं कि उन्होंने एक पाव महुआ दारू पी है। इसके अलावा प्रधान पाठक नशे की हालत में स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाने की बात स्वीकार कर रहे है। इसके अलावा वह खुद स्वीकार कर रहा है कि उसने कितनी शराब पी रखी है।
वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि बच्चे बिना किसी मार्गदर्शन के खुद से पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। स्कूल के बच्चे संस्कारी भी वायरल वीडियो में प्रतीत हो रहे है। जब घटना शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। एक ओर सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा मे कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है वहीं दूसरी ओर शराबी शिक्षक सरकार के मंसूबों पर पानी फेर कर विभाग की छवि धूमिल कर रहे हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वही वीडियो के वायरल होने के बाद भी अब तक शराबी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं हो पाई है। इसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है
