Begin typing your search above and press return to search.

Watch Video: बच्चों को पढ़ाना छोड़ धान की सफाई करा रहा था शिक्षक, वीडियो वायरल

Watch Video: स्कूल में शिक्षक बच्चों को पढ़ाना छोड़ धान की सफ़ाई करा रहा था। स्कूल के निरीक्षण में पहुंचे जिला पंचायत शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष ने इसका पंचनामा बनवा अधिकारियों को प्रेषित किया है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है।

Watch Video: बच्चों को पढ़ाना छोड़ धान की सफाई करा रहा था शिक्षक, वीडियो वायरल
X
By Radhakishan Sharma

Watch Video: जांजगीर। जांजगीर-चांपा जिले में एक शिक्षक का कारनामा सामने आया है। शिक्षक के द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाना छोड़ क्लास में धान की सफ़ाई करा रहा था। इस दौरान अध्यक्ष शिक्षा स्थाई समिति के द्वारा स्कूल का निरीक्षण करने पर शिक्षक की करतूत सामने आई। क्लासरूम का वीडियो भी बनाया गया है। पूरे घटनाक्रम का पंचनामा बना उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है।

बम्हनीडीह विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही में आज 14 जुलाई सोमवार की दोपहर 12:00 बजे जिला पंचायत के स्थाई समिति शिक्षा के अध्यक्ष गगन जयपुरिया द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कक्षा चौथी और पांचवी में सहायक शिक्षक एलबी गोपी कुमार तिवारी उपस्थित थे। इस दौरान बच्चे धान में से करगा चुन रहे थे। बता दे कि धान के जो खराब दाने होते है उसे करगा कहते हैं। बच्चों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि सर घर से धान लेकर आए थे और उन्हें करगा चुनने को कहा था। इस दौरान शिक्षक खुद भी करगा चुन रहे थे।

इस दौरान वीडियो बनाने पर शिक्षक गोपी कुमार तिवारी वीडियो बनाने से मना कर रहे हैं और हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं। शिक्षक कह रहे हैं कि अब के बाद ऐसा नहीं होगा प्लीज वीडियो बंद कर दीजिए। स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष जब दूसरे क्लास में निरीक्षण करने गए तब भी शिक्षक उनके पीछे पीछे घूमते रहे। शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही में कुल तीन शिक्षक हैं।जिनमें से एक अर्जित अवकाश पर थे। जबकि दो शिक्षक उपस्थित थे जिसमें गोपी कुमार तिवारी स्वयं भी शामिल है।

कक्षा चौथी एवं पांचवी के बच्चों से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शिक्षक गोपी कुमार तिवारी के कहने पर धान से करगा बिन रहे थे। पूरे घटनाक्रम का स्कूल के प्रधान पाठक और एक अन्य शिक्षक को बुलवाकर पंचनामा तैयार किया गया है। जिसे उच्च अधिकारियों को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।

Next Story