वॉल पेंटिंग पर फ़िल्मी पोस्टर चिपकाने वालों की अब खैर नहीं, निगम आयुक्त ने कार्यवाही के दिए आदेश

रायपुर। शहर को आकर्षक बनाने विभिन्न स्थलों पर बने वॉल पेंटिंग पर फ़िल्मी पोस्टर चिपका कर इसे बर्बाद करने वालों के ख़िलाफ़ मितान फाउंडेशन सहित दर्जन भर से अधिक एन जी ओ ने मोर्चा खोल दिया है। इन संगठनों ने कहा है कि रायपुर को सुंदर बनाने नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा स्थानीय एन जी ओ के साथ मिलकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए बंच ऑफ़ फूल्स, एवेंजर्स ,कुछ फ़र्ज़ हमारा भी , ग्रीन आर्मी ,समर्थ , मितान सहित 50 से अधिक संगठन के वालंटियर्स न केवल निरंतर श्रमदान करते हैं बल्कि शासकीय धन राशि भी इस काम में व्यय होती है । कुछ शरारती लोगों द्वारा जानबूझकर इन दीवारों पर बनी आकर्षक पेंटिंग के ऊपर पोस्टर चिपका कर इसे बदरंग कर ख़राब किया जा रहा है ।
संगठनों ने कहा है कि बड़ी मेहनत से बने वॉल पेंटिंग शहर की शोभा बढ़ाते हैं, किंतु क्षणिक लाभ सोचकर कुछ लोगों द्वारा शहर को शर्मसार किया जा रहा है जो कि अक्षम्य अपराध है ।
सभी स्वयं सेवी संगठन अब प्रशासन ,समाज व स्वयं सेवियों के साथ मिलकर इस पर अंकुश लगाने सख़्ती से काम करेगा । आम नागरिकों से एन जी ओ ने अपील की है कि शासकीय संपत्ति के विरूपण के लिए ज़िम्मेदार पोस्टर में प्रदर्शित फ़िल्म का बहिष्कार कर आप भी अपनी ज़िम्मेदारी निभायें , साथ ही इन तत्वों पर अंकुश लगाने स्वतः भी आगे आए।संगठनों ने यह भी चेतावनी दी है फ़िल्म निर्माता या सिनेमा घर स्वयं भी इस दिशा में अपनी ज़िम्मेदारी समझे अन्यथा सिनेमाघरों पर प्रदर्शित फ़िल्मों के शो रोकने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।
एन जी ओ ने रायपुर नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के समक्ष भी अपनी आपत्ति दर्ज करायी है। उन्होंने भी ऐसे कृत्यों पर अंकुश लगाने की बात कही। आयुक्त चतुर्वेदी ने सभी जोन कमिश्नर से ऐसे तत्वों के विरुद्ध शासकीय संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ।
