CG News: ‘‘छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा निर्मित व्यावसायिक परिसर फेस-2 में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’ अंतर्गत वृहद वृक्षा-रोपण कार्यक्रम
रायपुर: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा निर्मित व्यावसायिक परिसर फेस-2 डुमरतराई रायपुर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत् वृक्षा-रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । व्यावसायिक परिसर में विभिन्न प्रकार के 154 दुकानों व ऑफिस हाॅल का निर्माण किया गया है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा निर्मित व्यावसायिक परिसर फेस-2 डुमरतराई रायपुर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत् वृक्षा-रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । व्यावसायिक परिसर में विभिन्न प्रकार के 154 दुकानों व ऑफिस हाॅल का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव ने अपने संबोधन में कहा कि 'मां और प्रकृति दोेनों ही जीवन का मूल आधार है। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि सभी ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ का हिस्सा बने और अपनी मां के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए पेड़ लगायें।'
कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि 'हम सभी पर्यावरण असंतुलन का सामना कर रहें है। पर्यावरण के संतुलन के लिए वृक्षारोपण एक पुण्य का कार्य है। मण्डल द्वारा आयोजित ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत् वृक्षारोपण का कार्यक्रम सराहनीय है।'
अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने कहा कि ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान जिसका शुभारंभ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया, के अंतर्गत छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल लगातार अपनी काॅलोनियों में वृक्षा-रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर वर्तमान में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग, असंतुलित पर्यावरण से निजात पाना है एवं इस धरा के जीवन को सुरक्षित रखना है। एक पेड़ मां के नाम एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा प्रदेश भर में मण्डल की काॅलोनियों में 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य पूर्ण किया गया है। साथ ही रोपित पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संबंधित अभियंताओं को दायित्व दिया गया है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में पवन साय भाजपा संगठन महामंत्री, महापौर नगर पालिक निगम, रायपुर मीनल चैबे, आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल अवनीश कुमार शरण, यशवंत जैन, महामंत्री भाजपा, महामंत्री भाजपा,अखिलेश सोनी, नवीन मारकण्डे, महामंत्री भाजपा, रमेश ठाकुर, भीमवंत निषाद, मण्डल के अपर आयुक्त एच.के.जोशी, एस.के.भगत, आर.के.राठौर, मुख्य लेखा अधिकारी पी.के सोनवानी, मुख्य संपदा अधिकारी एस.के. सिंग, उपायुक्त बी.बी. सिंह, सतीश थोरानी, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एवं इंडास्ट्रीज तथा व्यावसायिक परिसर के हितग्राही व गणमान्य नागरिक तथा मण्डल के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
