Begin typing your search above and press return to search.

CG Congress Politics: कांग्रेस के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का बिलासपुर से आगाज़, पायलट सहित कांग्रेस नेता बोले, वोट चोरों को जनता माफ नहीं करेगी

CG Congress Politics: कांग्रेस के प्रदेश व्यापी प्रदर्शन वोट चोर गद्दी छोड़ो का मंगलवार को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने बिलासपुर से शुरुआत की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व एआईसीसी के महासचिव भूपेश बघेल, पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत व पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की मौजूदगी में कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

CG Congress Politics: कांग्रेस के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का बिलासपुर से आगाज़, पायलट सहित कांग्रेस नेता बोले, वोट चोरों को जनता माफ नहीं करेगी
X
By Radhakishan Sharma

CG Congress Politics: बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। पायलट बोले वोट चोरों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। यह लोकतंत्र की हत्या है। एआईसीसी के महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जल्द ही हाइड्रोजन बम फूटेगा। मंच पर मौजूद दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा को कटघरे में खड़ा करने की पूरी कोशिश की। ग्रीन गार्डन मैदान में कार्यकर्ताओं और शहरी व ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ रही।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का बयान

वोट चोर गद्दी छोड़ जनसभा में कार्यकर्ताओं और शहरी व ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ भरी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि वोट चोरों को देश की जनता कभी माफ नहीं करने वाली है। वोट चोरी की इस घटना में शामिल भारत के चुनाव आयोग को जवाब देना होगा कि यह सब कैसे और क्यों हुआ। निष्पक्ष चुनाव कराने की उनकी अपनी जिम्मेदारी होती है। आयोग अपनी जिम्मेदारी से कैसे पीछे हट सकता है। वोट चोरी के मामले में आयोग और केंद्र सरकार को घेरते हुए पायलट ने कहा कि देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की पूरी जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग की है। निष्पक्ष चुनाव में विफल रहे आयोग को यह बताना होगा कि भाजपा ने सत्ता प्राप्ति के लिए यह षड़यंत्र और कुचक्र कैसे किया। किस तरह मतदाताओं के वोटों की चोरी की और अपनी सत्ता बचाए रखी। सचिन पायलट ने कहा कि वोट चोरों को जनता माफ करने वाली नहीं है और कभी माफ भी नहीं करेगी। वोट चोरी में दाल में काला नहीं, पूरी दाल ही काली है। भाजपा की डबल इंजन सरकार केवल केवल धुआं फेंक रही है। पायलट ने कहा कि भाजपा को जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और माफी का तो सवाल ही नहीं उठता। जनता के भरोसे पर डाका डालने वाली भाजपा की चाल चरित्र और चेहरा सब-कुछ देश की जनता के सामने आइने की तरह साफ हो गया है। भाजपा ने ईवीएम से वोट चोरी कर ली और सत्ता हथिया ली। पूर्व सीएम बघेल ने कहा, राहुल गांधी ने 7 अगस्त को वोट चोरी का प्रमाण पेश किया था। जल्द फिर वोट चोरी के खिलाफ हाइड्रोजन बम फूटेगा।



प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का बयान

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, भाजपा और चुनाव आयोग के बीच भीतर ही भीतर गठबंधन हो गया। इसी गठबंधन ने केंद्र और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चुनाव आयोग को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी होगी। राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता बेहाल हो गई है। किसान, खाद बीज, स्कूल, शिक्षक, बिजली व्यवस्था बदहाल है। बस्तर में हाहाकार मचा है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। बैज ने कहा, छत्तीसगढ़ के हर कोने-कोने तक हम आंदोलन को ले जाएंगे। हाट बाजार, गली मोहल्ले तक आंदोलन को लेकर जाएंगे।

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा, यह गंभीर मसला है मतदाता सूची में भारी हेरफेर किया गया है। वोटों का भारी अंतर देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग को अपनी विश्वसनीयता और भूमिका स्पष्ट करनी होगी। यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।

नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा ने सत्ता हथियाने के लिए मतदाताओं के भरोसे को तोड़ने का काम किया है। विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत और परिणाम के बाद आयोग द्वारा जारी किए वोट प्रतिशत को लेकर कहा कि वोट के प्रतिशत में भारी अंतर इस बात को दर्शाता है कि भाजपा को सत्ता में बनाए रखने और छत्तीसगढ़ में सत्ता हथियाने में अपनी तरफ से पूरी मदद की है।

Next Story