Begin typing your search above and press return to search.

विश्व फार्मेसी दिवस पर श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल का विशेष आयोजन

रायपुर। विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल, रायपुर ने कलिंगा यूनिवर्सिटी परिसर में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। इस कैंप का उद्देश्य छात्रों और फैकल्टी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और प्राथमिक चिकित्सा के महत्व को समझाना था।

विश्व फार्मेसी दिवस पर श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल का विशेष आयोजन
X
By Chitrsen Sahu

रायपुर। विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल, रायपुर ने कलिंगा यूनिवर्सिटी परिसर में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। इस कैंप का उद्देश्य छात्रों और फैकल्टी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और प्राथमिक चिकित्सा के महत्व को समझाना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. नेहा पगारे द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों एवं फैकल्टी सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें नियमित हेल्थ चेकअप के महत्व के बारे में बताया।



इसी अवसर पर हॉस्पिटल की विशेषज्ञ मेडिकल टीम ने BLS (Basic Life Support) ट्रेनिंग भी दी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों को आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करने की क्षमता विकसित करना था।

निःशुल्क मेडिकल कैम्प को लेकर छात्रों और फैकल्टी की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई है। छात्रों ने कहा कि “हमें यह जानकर अच्छा लगा कि सही समय पर CPR कैसे दें। यह हमारे जीवन में काम आ सकता है।” “ऐसे कैंप से न केवल हमारा चेकअप हुआ बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ी।”



वहीं फैकल्टी सदस्य डॉ नेहा पगारे का कहना है कि “BLS ट्रेनिंग को हम अपनी यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में भी शामिल करने की कोशिश करेंगे।” श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सुशील शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और समाज को स्वस्थ रखने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।


Next Story