Begin typing your search above and press return to search.

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर गरमाई सियासत, कांग्रेसी नेताओं का सरकार पर हमला, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत बोले-राजनीति की भेंट चढ़ गया विश्व आदिवासी दिवस

छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सियासत गरमा गई हैं,कांग्रेस पार्टी के नेता सरकार पर लगातार हमलावर हैं | पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने भी सरकार पर हमला बोला है

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर गरमाई सियासत, कांग्रेसी नेताओं का सरकार पर हमला, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत बोले-राजनीति की भेंट चढ़ गया विश्व आदिवासी दिवस
X
By Madhu Poptani

CG News : छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सियासी टेम्परेचर हाई हो गया हैं | कांग्रेस पार्टी के नेता सरकार पर लगातार हमलावर हैं | इसी कड़ी में अब पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने भी मौका देखकर चौका मारते हुए, सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं | पूर्व मंत्री भगत ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों ने और जन प्रतिनिधियों ने खुद को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजन से किनारा किया, प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री रहते हुए बड़ा आयोजन नहीं किया गया| वहीं उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ एक आदिवासी बाहुल्य राज्य है और राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं अदिवासी समाज से आते हैं| ऐसे में सरकार के मंत्री और जिला प्रशासन ने इस आयोजन से दूरी बनाए रखने से आदिवासी समाज में बेहत नाराजगी हैं| जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा| वहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस राजनीति की भेंट चढ़ गया है

जिसके कारण ना किसी का सम्मान हुआ ना ही प्रदेश में कोई बड़ा आयोजन हुआ, ऐसे में अब कई सवाल खड़े हो रहे है, कि आखिर ऐसा क्यों हुआ | वहीं उन्होंने आगे कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर ना तो सीएम कोई कार्यक्रम में गए और ना ही उनका मंत्रिमंडल का कोई मंत्री गया, छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की उपेक्षा हुई है |

आपको बतादें इससे पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले के कोटा में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में राज्य सरकार और RSS पर निशाना साधा था| उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य राज्य में आदिवासी CM तो है लेकिन, सरकार की तरफ से विश्व आदिवासी दिवस पर कोई भी कार्यक्रम नहीं कराया गया | वहीं पूर्व सीएम बघेल ने आगे कहा कि सीएम विष्णुदेव साय ने आदिवासी दिवस मानाने के लिए प्रोटोकॉल जारी किया था लेकिन, संघ के कार्यालय से आदेश आ गया कि आदिवासी दिवस नहीं मनाना हैं, इसलिए उन्होंने कहीं भी कार्यक्रम आयोजित नहीं कराया |

Next Story