Begin typing your search above and press return to search.

Vishnudeo sai Sushasan Tihar: सुशासन तिहार में लापरवाही: दो सचिव निलंबित, तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, पटवारी को हटाया...

Vishnudeo sai Sushasan Tihar: सुशासन तिहार अभियान के तहत आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर दो ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है...

Vishnudeo sai Sushasan Tihar: सुशासन तिहार में लापरवाही: दो सचिव निलंबित, तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, पटवारी को हटाया...
X
By Sandeep Kumar

Vishnudeo sai Sushasan Tihar: रायपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव सुरूचि सिंह द्वारा सुशासन तिहार अभियान के तहत आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर दो ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत अरजकुंड के सचिव भुवाल सिंह उईके तथा ग्राम पंचायत सांगिनकछार के सचिव नरेन्द्र कुमार वर्मा को उनके कर्तव्यों के प्रति उदासीनता एवं अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण निलंबित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत बोदेला के सचिव कृष्ण कुमार साहू, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ की सहायक विकास विस्तार अधिकारी गायत्री डेकाटे एवं सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी सी. कुजूर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इधर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आयोजित सुशासन तिहार के तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आमजन की मांगों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नगर पंचायत पवनी के पार्षद अरुण कुमार साहू एवं अन्य नागरिकों द्वारा पवनी में पदस्थ पटवारी को हटाने की मांग की गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) बिलाईगढ़ वर्षा बंसल ने संबंधित पटवारी को तत्काल पवनी से हटाकर दुम्हानी हल्का में पदस्थ कर दिया है।

वहीं, नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा तहसील भटगांव में नकल शाखा खोले जाने की मांग की गई थी। इस पर भी त्वरित निर्णय लेते हुए एसडीएम बिलाईगढ़ ने तहसीलदार भटगांव को आवश्यक कार्रवाई कर नकल शाखा प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि सुशासन तिहार के पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए गए थे, जिनका निराकरण दूसरे चरण में 4 मई तक किया गया। जिला प्रशासन द्वारा की गई इन त्वरित कार्यवाहियों से आमजन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और उत्साह का वातावरण बना है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story