Begin typing your search above and press return to search.

Vishnudeo Cabinet Reshuffle: मंत्रिमंडल विस्तार की कवायदों के बीच विस अध्यक्ष रमन सिंह PM मोदी से मिलने दिल्ली रवाना, अमर और पुरंदर की राज्यपाल से मुलाकात

Vishnudeo Cabinet Reshuffle: विष्णुदेव साय कैबिनेट विस्तार की अड़चनों के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 रमन सिंह आज रात की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए हैं। वे कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। नीचे पढ़िये प्रधानमंत्री से मिलने का उनका क्या है एजेंडा...

Vishnudeo Cabinet Reshuffle: मंत्रिमंडल विस्तार की कवायदों के बीच विस अध्यक्ष रमन सिंह PM मोदी से मिलने दिल्ली रवाना, अमर और पुरंदर की राज्यपाल से मुलाकात
X
By Sandeep Kumar

Vishnudeo Cabinet Reshuffle: रायपुर। मंत्रिमंडल विस्तार का उलझे पेंच के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 रमन सिंह अब से थोड़ी देर पहले विमान से दिल्ली रवाना हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि रमन सिंह की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय से कल फर्स्ट हाफ का टाईम मिला है। पीएम से सांसद भवन में मुलाकात होगी। हो सकता है, इसके बाद समय मिल जाए तो रमन सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलें। रमन सिंह नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री से कराना चाहते हैं। मई में दिल्ली दौरे में उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरा राज्योत्सव के मौके पर विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह का मुख्य अतिथि बनने का औपचारिक आमंत्रण दिया था। अब चूकि राज्योत्सव में ज्यादा टाईम नहीं बच गया है। इसलिए, रमन सिंह डेट फायनल करने की दुष्टि से दिल्ली रवाना हुए हैं। बता दें, एक नवंबर को राज्योत्सव के दिन विधानसभा भवन का लोकार्पण किया जाना है।

अमर और पुरंदर की राज्यपाल से मुलाकात

मंत्रिमंडल विस्तार की गहमागहमी के बीच विधायक अमर अग्रवाल और पुरंदर मिश्रा ने आज शाम राजभवन में राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की। जाहिर है, दोनों मंत्री पद के दावेदार हैं।

खुशवंत और राजेश मिले सीएम से

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच आरंग विधायक खुशवंत साहेब और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री निवास में सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस मुलाकात में बात क्या हुई, इसका अभी पता नहीं चला है।

असमंजस की स्थिति

हालांकि, विष्णुदेव मंत्रिमंडल के विस्तार के विषय पर सत्ता के गलियारों में मौन की स्थिति है मगर लोगों की उम्मीदें अभी टूटी नहीं है। भाजपा के लोगों का कहना है कि आज रात या कल दोपहर से पहले इस पर कोई बड़ा फैसला आ सकता है। क्योंकि, इस बार अगर शपथ ग्रहण समारोह टला तो फिर पार्टी के लिए फजीहत जैसी स्थिति होगी। जाहिर है, इससे पहले दो बार विस्तार टल चुका है। पहली बार 25 दिसंबर 2024 को और उसके बाद फिर मई 2025 में।

सीएम सचिवालय का कोई पत्र नहीं

राजभवन के अधिकारियों ने एनपीजी न्यूज संवाददाता ने शपथ ग्रहण की तैयारियों के संदर्भ में बात की। राजभवन के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार से शपथ ग्रहण के विषय में कोई पत्र नहीं आया है। बताते हैं, शपथ आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री राज्यपाल से औपचारिक मुलाकात करते हैं मगर उसके बाद सीएम सचिवालय लिखित में अधिकारिक आग्रह पत्र राज्यपाल को भेजता है। उसमें शपथ लेने वाले मंत्रियां के नाम के साथ राज्यपाल से उचित समय मुकर्रर करने का आग्रह किया जाता है। इसके बाद राजभवन से जवाबी पत्र आता है। तब तक तैयारियां शुरू हो जाती हैं।

सीएम का विदेश प्रवास

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 10 दिन का जापान प्रवास 21 अगस्त से प्रारंभ होगा। ऐसे में, कल 19 और 20 अगस्त का दिन महत्वपूर्ण होगा। चूकि अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है, इसलिए कल 19 अगस्त को शपथ की संभावना बिल्कुल नहीं है। मगर आज देर रात या फिर कल दोपहर से पहले मंत्रियों के नामों पर सहमति बन गई तो फिर 20 अगस्त को शपथ ग्रहण आयोजित किया जा सकता है।

शपथ समारोह की तैयारी

मंत्रियों का शपथ ग्रहण राजभवन के दरबार हॉल में होता है। सो, तैयारी के संदर्भ में कोई खास दिक्कत नहीं होती। वहां कुर्सी वगैरह सब पहले से लगा होता है। सिर्फ आमंत्रण कार्ड और जलपान के लिए केटरिंग व्यवस्था की जरूरत पड़ती है। राजभवन के लिए केटरिंग पहले से तय रहता है। आमंत्रण कार्ड छपने में भी कोई खास टाईम लगता नहीं। आमंत्रण कार्ड किसे भेजना है, सबकी लिस्ट बनी हुई है। मंत्रियों को फोन से सूचना दे दी जाती है। बाकी अफसरों, मीडिया और कुछ सामाजिक संगठनों को मिलाकर दो-ढाई सौ लोग होते हैं, उन्हें भी आमंत्रण कार्ड भिजवाने का सिस्टम पूरा सेट है। कहने का आशय यह है कि कल शाम तक भी शपथ लेने वाले मंत्रियों का पिक्चर क्लियर हो गया तो 20 अगस्त को दोपहर-शाम तक शपथ दिलाई जा सकती है। हालांकि, आमतौर पर राजभवन में सुबह के टाईम में ही शपथ समारोह आयाजित किए जाते हैं। मगर विशेष परिस्थितियों में कभी भी समारोह आयोजित किया जा सकता है।

कल नहीं तो फिर....

कल दोपहर तक मंत्रियों के नामों पर अगर कोई निर्णय नहीं हुआ तो फिर अब समझिए लंबे समय के लिए मंत्रिमंडल विस्तार टल जाएगा। वैसे भी मुख्यमंत्री जापान से अब इस महीने के बाद ही लौटेंगे। उसके बाद पितृपक्ष चालू हो जाएगा। फिर सरकार राज्योत्सव की तैयारियों में जुट जाएगी।

अमर और पुरंदर की राज्यपाल से मुलाकात

मंत्री पद के प्रबल दावेदार विधायक अमर अग्रवाल और पुरंदर मिश्रा ने अब से कुछ देर पहले राजभवन में राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की। उनके राजभवन पहुंचते ही सियासी चर्चाएं तेज हो गईं। लोग एक-दूसरे को फोन खड़का समझने का प्रयास करते रहे कि मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच अमर अग्रवाल ने राज्यपाल से क्यों मुलाकात की? हालांकि, उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने बहुत पहले से राज्यपाल से मिलने का टाईम मांग रखा था। आज शाम का टाईम मिला तो बिलासपुर से मिलने आ गया...इसके अलावा कोई और बात नहीं। बता दें, अमर अग्रवाल राजभवन में करीब घंटा भर रहे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story