Begin typing your search above and press return to search.

Vishnudeo Cabinet: PHOTO कैबिनेटः विष्णुदेव कैबिनेट की बैठक शुरू, पुलिस कमिश्नरेट के एरिया पर हो सकता है बड़ा फैसला, फोटो में देखिए कैबिनेट की बैठक

Vishnudeo Cabinet: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हो गई है। बैठक में रायपुर पुलिस कमिश्नर रेंज का दायरा बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। हालांकि, एजेंडा में इसे शामिल नहीं किया गया है।

Vishnudeo Cabinet
X

Vishnudeo Cabinet

By Neha Yadav

Vishnudeo Cabinet: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हो गई है। कैबिनेट आज सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में हो रहा र्है। हालांकि, पहले मंत्रालय में तय किया गया था। मगर मुख्यमंत्री के आज रायपुर में अनेक कार्यक्रमों को देखते बैठक का वेन्यू बदला गया है।

हालांकि, आज के एजेंडा में रायपुर पुलिस कमिश्नर सिस्टम के ड्राफ्ट में कोई संशोधन का मसला शामिल नहीं है। मगर इस पर चर्चा होगी, ऐसा तय माना जा रहा है। हो सकता है गृह मंत्री विजय शर्मा कल दिल्ली में थे, इसलिए गृह विभाग प्रस्ताव नहीं भेज पाया हो। मगर कई बार एजेंडा से बाहर जाकर भी कैबिनेट में चर्चाएं होती हैं।

आज भी इसी तरह की संभावना है। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट में पूर्व में पुलिस कमिश्नर का फैसला हुआ था, उसमें नवा रायपुर और एयरपोर्ट, आउटर के महत्वपूर्ण इलाकों को रायपुर ग्रामीण में शामिल कर दिया गया था। मगर इसके विरोध के बाद सरकार पता चला है रायपुर पुलिस कमिश्नर का एरिया बढ़ाने पर सहमत हो गई है। बहरहाल, फोटो में देखिए कैबिनेट की बैठक....

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story