Begin typing your search above and press return to search.

CG News: विदेशी धरती पर चमकेगा छत्तीसगढ़ का नाम: आंजनेय यूनिवर्सिटी बनेगी ICSD-2025 का हिस्सा

रायपुर: इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट (ICSD-2025) का आयोजन आगामी 3 और 4 सितम्बर को बंदरनायके मेमोरियल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस हॉल (BMICH), कोलंबो में भव्य रूप से किया जाएगा। यह सम्मेलन वैश्विक स्तर पर सतत विकास (Sustainable Development) से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श के लिए आयोजित किया जा रहा है।

विदेशी धरती पर चमकेगा छत्तीसगढ़ का नाम: आंजनेय यूनिवर्सिटी बनेगी ICSD-2025 का हिस्सा
X
By Chitrsen Sahu

CG News: रायपुर: इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सस्टेनेबल डेवलपमेंट (ICSD-2025) का आयोजन आगामी 3 और 4 सितम्बर को बंदरनायके मेमोरियल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस हॉल (BMICH), कोलंबो में भव्य रूप से किया जाएगा। यह सम्मेलन वैश्विक स्तर पर सतत विकास (Sustainable Development) से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों पर विचार-विमर्श के लिए आयोजित किया जा रहा है।

सम्मेलन में वैश्विक सतत विकास पर बहु-विषयक मंच उपलब्ध कराना, नीति-निर्माताओं, शिक्षाविदों एवं विशेषज्ञों के बीच संवाद स्थापित करना, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक परिवर्तन हेतु बहु-विषयक रणनीतियों का प्रस्ताव, प्रतिभागियों को अपने शोध परिणाम और अनुभव साझा करने का अवसर, सतत विकास की चुनौतियों व समाधान जैसे विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा होगी। चयनित शोध पत्रों का प्रकाशन सतत विकास पर अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका (OIDA) जो SCOPUS, DOAJ, SSRN जैसे अंतर्राष्ट्रीय शोध डेटाबेस में सूचीबद्ध है।

संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में प्रमुख संरक्षक, प्रो. डॉ. टी. रामाराव- कुलपति, संरक्षक, डॉ. रुपाली चौधरी कुलसचिव, सलाहकार मंडल में डॉ. बी सी जैन, डॉ. शिल्पा शर्मा, डॉ. निधि शुक्ला, डॉ. चिंतामणि पंडा, डॉ रूचि शर्मा और डॉ. स्वर्ण प्रभा मिश्रा शामिल है।

Next Story