Begin typing your search above and press return to search.

Varanasi News: 45 साल की महिला को हुआ प्यार, कमरे में आशिक संग पकड़ी गई, पति ने पहले की जासूसी, फिर जो हुआ...

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक 45 साल की महिला को प्यार हो गया. जिसके बाद मजबूर पति ने खुद अपने हाथों से पत्नी की प्रेमी के हाथ शादी करवा दी.

Varanasi News
X

Varanasi News

By Neha Yadav

Varanasi News: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक 45 साल की महिला को प्यार हो गया. जिसके बाद मजबूर पति ने खुद अपने हाथों से पत्नी की प्रेमी के हाथ शादी करवा दी.

मामला जिले के बीरभानपुर मोहन सराय के राजा तालाब स्थित महादेव मंदिर की है. पति का नाम अरविंद कुमार पटेल है. अरविंद कुमार पटेल ने अपनी 45 साल की पत्नी रीना देवी की शादी खुद उसके आदमी सियाराम यादव(50 वर्षीय) से करवा दी. उसने राजातालाब मंदिर में विधि विधान से अपनी पत्नी की शादी करवा दी. शादी का प्रमाण पत्र भी दिया है.

दरअसल, मिर्जापुर अहरौरा निवासी अरविंद्र कुमार पटेल की शादी 25 साल पहले चंदौली दुल्हीपुर की रीना देवी से हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी है. जिसमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा 18 वर्ष का है. शादी के बाद से ही रीना देवी का उसी के मकान में किराए पर परचून की दुकान वाले सियाराम यादव से प्रेम प्रसंग चलने लगा. सियाराम यादव 50 साल का है.

अरविंद्र कुमार पटेल और रीना देवी के बीच आयदिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. रोज के झगडे से तंग आकर महिला घर छोड़कर चली गयी और किराये के मकान में रहने लगी. वह अपने प्रेमी सियाराम यादव के साथ किराए के मकान में रह रही थी. अरविंद्र कुमार पटेल को शक हुआ कि उसका किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है.

उसने पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया. तो उसे पता चला रीना का प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसने पत्नी और सियाराम को एक कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद उसने दोनों की शादी करा दी. यह शादी अब चर्चे का विषय बन गयी है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story