ऊर्जा से बदलेगा छत्तीसगढ़ः स्वच्छ पर्यावरण के लिए अक्षय ऊर्जा पर फोकस बढ़ा छत्तीसगढ़ में, सरकार और क्रेडा ने राज्य भर में छेड़ा अभियान
छत्तीसगढ़ को देश का पावर हब कहा जाता है। मगर अब पारंपरिक उर्जा के स्त्रोतों के अलावा छत्तीसगढ़ में अब अक्षय उर्जा पर भी फोकस बढ़ाया गया है। ताकि, पर्यावरण स्वस्थ्य रहे और बिजली भी लोगों को मिलती रहे।

रायपुर। पूरी दुनिया स्वच्छ पर्यावरण के लिए अक्षय ऊर्जा को अपना रही है। अब फॉसिल फ्यूल का उपयोग धीरे धीरे कम होगा और आने वाले समय में नवीकरणीय ऊर्जा से यह रिप्लेस हो जाएगा। इसी कड़ी में प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में हॉफ बिजली नहीं बल्कि मुफ्त बिजली मिले और इस दिशा में सरकार प्रयासरत है। अक्षय ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग स्वच्छ, सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाएगा। बिजली आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में नए लक्ष्य तय किए गए हैं और इसे पूरा करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। छत्तीसगढ़ में परंपरागत ईंधन के स्रोतों से पर्यावरण को हो रही क्षति को देखते हुए सौर और नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग बड़ा परिवर्तन ला रहा है।
प्रदेश में सौर ऊर्जा से जुड़ी अनेक योजनाएं संचालित है और इसके प्रभावी क्रियान्वयन से प्रदेश के आमजनों और किसानों को बड़ा लाभ मिल रहा है। साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में भी नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से बिजली पहुंचाने का काम पूरा हो रहा है और सुदूर अंचल के गांव इससे रोशन हो रहे हैं। सौर ऊर्जा से संचालित ई रिक्शा का संचालन किफायती हो गया है और ई रिक्शा चालकों के आय में वृद्धि हो रही है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। प्रदेश में अधिक से अधिक गरीब परिवारों को इससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा भी सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान बजट में किया गया है। ऊर्जा के क्षेत्र में 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, इससे ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा और हम भविष्य की जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगे।
सौर संयंत्रों की गुणवत्ता की जांच
भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सौर आधारित महत्तवपूर्ण योजनाओं के माध्यम से राज्य के नागरिकों को लाभ पहुंचाने का कार्य गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के क्रियान्वयन हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार की नोडल एजेंसी क्रेडा द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार कार्यों की उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं इसमे जीरो टॉलरेंस नीति को फलीभूत करने का कार्य क्रेडा सीईओ राजेश सिंह राणा द्वारा सत्त रूप से किया जा रहा है। इस जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत संयंत्रों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए श्री राणा द्वारा स्वयं ही ताबड़तोड दौरे किये जा रहे है। इसी की निरंतरता में राजेश सिंह राणा ने बस्तर संभाग के बस्तर जिला के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना एवं सौर सुजला योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया। सीईओ ने जिला बस्तर के विकाखण्ड-बकावण्ड के ग्राम- चोलनार में सौर सुजला योजना फेस-09 अन्तर्गत स्थापित सोलर पंप का निरीक्षण किया। साथ ही संयंत्र से लाभान्वित हितग्राही से संयंत्र की उपयोगिता के विषय में जानकारी ली। जिसमें हितग्राही द्वारा संयंत्र के सुचारू रूप से कार्यशील होने एवं पेयजल की मूलभूत सुविधा हेतु संयंत्र के सहायक होने की जानकारी दी गई एवं संयंत्र की कार्यशीलता पर प्रसन्नता जताई।
बस्तर-विकासखण्ड के ग्राम-मुण्डापाल पहुंचे राजेश सिंह राणा ने सौर सुजला योजना फेस-09 अंतर्गत स्थापित सोलर पंप का निरीक्षण किया। जिसमें संयंत्र कार्यशील पाया गया। लाभान्वित हितग्राही चुन्नुराम द्वारा बताया गया कि, उनके खेत में बिजली की सुविधा नहीं होने के कारण सोलर पम्प स्थापना के लिए बहुत इच्छुक था, इस कारण मेरे द्वारा कृषि विभाग से सम्पर्क कर आवेदन प्रस्तुत किया गया था अब क्रेडा विभाग से सोलर पम्प स्थापित हो जाने से मैं बहुत खुश एवं उत्साहित हूँ। हितग्राही द्वारा बताया गया कि अब उनके द्वारा उपलब्ध 02-03 एकड़ कृषि भूमि में वर्ष भर फसल लिया जावेगा। सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा हितग्राही को संयंत्र में किसी प्रकार की खराबी आने पर कंट्रोलर में दर्शित क्रेडा के टोलफ्रीनम्बर 1800-123-4591 एवं इकाई के दूरभाष नम्बर पर तत्काल सूचित करने हेतु कहा गया। सौर सुजला योजना से सोलर पम्प स्थापित हो जाने से हितग्राही द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
दो साल बाद भी सही चल रहे सोलर ड्यूल पम्प
सीईओ क्रेडा द्वारा बस्तर-विकासखण्ड के ग्राम-परचनपाल (महुपालबरी पारा) में जल जीवन मिशन योजना फेस-02 अंतर्गत स्थापित सोलर ड्यूल पम्प का निरीक्षण किया गया जिसमें संयंत्र कार्यशील पाया गया वहां उपस्थित ग्रामीणों बहादुर, चैतन, सुकमन, विप्ति, सुशांति, रूखमणी तथा राजू से संवाद किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा सोलर ड्यूल पंप के कार्यशील होने की बात कही गई, बिजली नहीं होने से भी उनको निरन्तर पानी की उपलब्धता होती है जिससे वे सोलर ड्यूल पम्प से बहुत खुश हैं। सोलर ड्यूल पम्प को स्थापित हुए 2 वर्ष हो चुका है किन्तु आज तक खराब नहीं हुआ है। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि, पीएचई विभाग से स्टैण्ड पोस्ट एवं नल नहीं लगा है जिससे पानी भरने में असुविधा होती है। इस पर सीईओ क्रेडा द्वारा वहां उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को पीएचई विभाग से समन्वय कर यथाशीघ्र स्टैण्ड पोस्ट एवं नल स्थापना कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
दुरुस्त हुआ पाइपलाइन लीकेज
सीईओ क्रेडा राजेश सिंह राणा द्वारा बस्तर विकासखण्ड के ग्राम-चपका (पटेल पारा) में जल जीवन मिशन योजना फेस-02 अंतर्गत स्थापित सोलर ड्यूल पम्प का निरीक्षण किया गया जिसमें संयंत्र कार्यशील पाया गया वहां उपस्थित ग्रामीणों रमेश मौर्य, मालती मौर्य, कमलेश गोयल, बालो मौर्य, चतुर सिंह, भावेश मौर्य तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तिलोत्मा महापात्र से संवाद किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तिलोत्मा महापात्र द्वारा बताया गया कि सोलर ड्यूल पम्प सुचारू रूप से कार्यशील है तथा ग्रामीणों के साथ-साथ आंगनबाड़ी के लिए भी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है। ग्राम के सभी ग्रामीणजन सोलर ड्यूल पम्प की स्थापना से बहुत प्रसन्न थे उन्हे अब निरन्तर बिना बिजली के पानी उपलब्ध हो रहा है। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि कहीं कहीं पाईप लाईन में लिकेज है जिससे पानी बहता रहता है इस पर सीईओ क्रेडा द्वारा वहां उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को पी.एच.ई. विभाग से समन्वय कर यथाशीघ्र पाईप लाईन के लिकेज को दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिये गये। सभी ग्रामीणजन सोलर ड्यूल पम्प की स्थापना से बहुत प्रसन्न थे उन्हे अब निरन्तर बिना बिजली के पानी उपलब्ध हो रहा है इस पर वे मुख्यमंत्री एवं क्रेडा सीईओ राणा का आभार व्यक्त किया गया।
ग्रामीणों से किया संवाद
सीईओ क्रेडा द्वारा जिला धमतरी के कुरूद विकासखण्ड के ग्राम-चोरभट्ठी में जल जीवन मिशन योजना फेस-02 अंतर्गत स्थापित सोलर ड्यूल पम्प का निरीक्षण किया गया जिसमें संयंत्र कार्यशील पाया गया वहां उपस्थित ग्रामीणों दानीराम यादव, खिलावन साहू, शेषनारायण, तेजराम चक्रधारी, गौकरण साहू एवं उप सरपंच श्रवण कुमार साहू से संवाद किया गया। क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा ग्रामवासियों से संयंत्र की कार्यशीलता के संबंध में चर्चा किया गया। जिसमें ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि संयंत्र पिछले 01 वर्ष से निरंतर कार्यशील है। इससे 50 परिवारों को पर्याप्त पानी की उपलब्धता हो रही है। इस संयंत्र की स्थापना से ग्रामीणजन बहुत खुश हैं तथा ग्राम की अन्य बसाहटों कोलकीपारा (महाराज घर के पास) एवं पैठुतालाब के पास 02 नग सोलर ड्यूल पंप स्थापना हेतु क्रेडा सीईओ से ग्रामवासियों द्वारा मांग किया गया।