Begin typing your search above and press return to search.

UP Bus Accident: छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस UP में पलटी, तीन की मौत, 40 घायल, CM विष्णुदेव ने जताया दुख, बोले...

UP Bus Accident: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। इस हादसे पर विष्णुदेव साय ने दुःख जताया है और डॉक्टरों से बात कर उचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं...

UP Bus Accident: छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस UP में पलटी, तीन की मौत, 40 घायल, CM विष्णुदेव ने जताया दुख, बोले...
X
By Sandeep Kumar

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बड़ा हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। हादसे में बच्चे समेत तीन की मौत हो गयी। वहीँ 40 लोगों के घायल होने कि खबर है। इस हादसे पर विष्णुदेव साय ने दुःख जताया है और डॉक्टरों से बात कर उचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम विष्णुदेव ने 'X' पर लिखा, 'छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर गए श्रद्धालुओं से भरी बस के उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटने की दुःखद खबर आ रही है। बस में सवार 65 श्रद्धालु में से तीन के निधन और 40 लोगों के घायल होने की खबर है, घायलों के जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद और फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में इलाज की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन से बात कर डॉक्टरों को उचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं। उच्चाधिकारियों को इस बाबत आवश्यक निर्देश दिए गए है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।'

जानिए कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद, नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 51 पर हुई। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से 65 श्रद्धालु बस में सवार होकर उत्तर प्रदेश के लिए निकले थे। शुक्रवार रात करीब एक बजे वृंदावन से दर्शन कर प्रयागराज होते हुए श्रद्धालु वापस छत्तीसगढ़ लौट रहे थे। इस बीच शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे बस ड्राइवर को झपकी आ गयी। जिससे बस अनियंत्रित हो गयी और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे नीच गिर गयी।

इस हादसे के बाद बस सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना नसीरपुर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंची। बस में सवार सभी यात्री को बाहर निकला गया और संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद व फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस हादसे में इलाज के दौरान बच्चे समेत तीन की मौत हो गयी। हादसे में 40 श्रद्धलुओं के घायल होने की खबर है। जिनका इलाज जारी है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story