Begin typing your search above and press return to search.

CREDA Solar Power Villages: जंगल में लौटी रौशनी! 13 अंधेरे गांवों में हुआ उजाला, क्रेडा की पहल से बदली ज़िंदगी

CREDA Solar Power Villages: छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में बसे अचानकमार टाइगर रिज़र्व क्षेत्र के 13 वनग्राम] जो वर्षों से अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर थे] अब एक नई सुबह का स्वागत कर रहे हैं।

CREDA Solar Power Villages: जंगल में लौटी रौशनी! 13 अंधेरे गांवों में हुआ उजाला, क्रेडा की पहल से बदली ज़िंदगी
X
By Ragib Asim

CREDA Solar Power Villages: छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में बसे अचानकमार टाइगर रिज़र्व क्षेत्र के 13 वनग्राम] जो वर्षों से अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर थे] अब एक नई सुबह का स्वागत कर रहे हैं। राज्य सरकार की सुशासन तिहार पहल के तहत इन गांवों में सौर ऊर्जा आधारित बैटरी बैंक के माध्यम से रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था बहाल की जा रही है।

अंधेरे में डूबे थे गांव

इन वनग्रामों में पहले से सौर ऊर्जा पर आधारित रोशनी की व्यवस्था थी] परंतु समय के साथ बैटरी बैंक की कार्यक्षमता समाप्त हो गई थी। परिणामस्वरूप ग्रामीण लंबे समय से अंधेरे] डर और असुरक्षा के माहौल में जीवन यापन कर रहे थे। विशेषकर महिलाओं] बच्चों और बुजुर्गों को रात के समय कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था।


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सुशासनः लोगों के लिए बदलाव की किरण

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा शुरू किए गए सुशासन तिहार कार्यक्रम का उद्देश्य केवल कागज़ी योजनाएं नहीं] बल्कि ^^जमीनी बदलाव** लाना है। इसी अभियान के अंतर्गत जब बिजराकछार वनग्राम में समाधान शिविर लगा] तो वहां के ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं] जिसमें सबसे बड़ी समस्या थी रात में रोशनी की अनुपलब्धता। मुख्यमंत्री ने इन समस्याओं को संज्ञान में लेकर क्रेडा ¼छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण½ को तत्काल और प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया।

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव की त्वरित कार्यशैलीः काम घोषणा नहीं

श्री अरुण साव, जो लोरमी क्षेत्र के विधायक और राज्य के उप मुख्यमंत्री भी हैं, ने शिविर में खुद मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को तत्काल बैटरी बैंक की आपूर्ति व स्थापना का आदेश दिया और खुद कार्य की निगरानी करते रहे। अरुण साव ने कहाः अंधेरे में जी रहे वनवासी भाई-बहनों के जीवन में उजियारा लाना ही सुशासन का असली मतलब है।

क्रेडा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी और सी-ई-ओ- श्री राजेश राणा की नेतृत्वकारी भूमिका

इस समस्त कार्य को अभूतपूर्व गति देने का श्रेय जाता है क्रेडा की टीम को। भूपेन्द्र सवन्नी] जो हाल ही में अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए हैं] ने इसे अपने कार्यकाल की प्राथमिकता मानते हुए खुद लगातार निगरानी की। क्रेडा के सी-ई-ओ- राजेश सिंह राणा ने तकनीकी पक्ष से लेकर लॉजिस्टिक्स तक हर पहलू पर तेज निर्णय लिए। उनके समन्वय से बैटरियों की खरीद] सप्लाई और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया बहुत कम समय में पूरी की जा रही है।


टरी सप्लाई वाहन को हरी झंडीः शुरुआत उजाले की

शनिवार को लोरमी में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बैटरी बैंक सप्लाई वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बैटरियों को उन गांवों तक पहुंचाया जाएगा जहां सड़कों का अभाव है, जिससे क्रेडा की टीमें पैदल या छोटे वाहनों से बैटरियों को गांवों में पहुंचाकर रोशनी की व्यवस्था बहाल करेंगी।

तकनीकी पहलूः स्वच्छ ऊर्जा से सुरक्षा

इन गांवों में जो बैटरी बैंक लगाए जा रहे हैं] वे शतप्रतिशत सौर ऊर्जा से संचालित हैं और अत्यधिक टिकाऊ हैं। ये रातभर रौशनी दे सकते हैं और सुरक्षा के लिहाज से विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।

ग्रामीणों में खुशी की लहर

बिजराकछार के ग्रामीणों ने कहा कि बरसों बाद ऐसा लगा कि सरकार हमारी बात सुन रही है। अंधेरा अब डराता नहीं है और अब रात में बोर नहीं लगता] बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story