Begin typing your search above and press return to search.

Transfer News 2025: अब तक सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 67 IAS समेत 500 से अधिक अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के कलेक्टर बदले

Transfer News 2025: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव (West Bengal Transfer News) किया है. यह अब तक सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने एक साथ 500 से अधिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

West Bengal Transfer News
X

West Bengal Transfer News

By Neha Yadav

West Bengal Transfer News: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव (West Bengal Transfer News) किया है. यह अब तक सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने एक साथ 500 से अधिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 64 अधिकारियों का भी (West Bengal IAS Transfer) ट्रांसफर हुआ है.

पश्चिम बंगाल में बड़ा फेरबदल

तबादलों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार के लेकर कार्मिक एवं प्रशासनिक ने सूची जारी कर दी है. जिसके अनुसार, 64 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. जिसमे 10 जिलों के जिलाधिकारी शामिल है. इसके साथ ही 460 राज्य सिविल सेवा (कार्यकारी) अधिकारियों का तबादला किया गया है. कई विशेष सचिव, ओएसडी तथा राज्य सिविल सेवाओं के कई एडीएम व एसडीओ इधर से उधर किया गया है.

2013 बैच के आईएएस अफसर डॉ रजत नंदा (IAS Dr Rajat Nanda) को पर्यटन विभाग के निदेशक पद पर तैनात किया गया है. आईएएस डॉ रजत नंदा अबतक पुरुलिया के डीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. मुर्शिदाबाद के डीएम पद की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस राजश्री मित्रा (IAS Rajshree Mitra) को बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी पद पर तैनात किया गया है.

मालदा का नया डीएम आईएएस प्रीति गोयल (IAS Preeti Goyal) को बनाया गया है वह पहले दार्जिलिंग के डीएम पद पर तैनात थी. मालदा के जिलाधिकारी आईएएस नितिन सिंघानिया (IAS Nitin Singhania) को मुर्शिदाबाद का डीएम बनाया गया है.

इसी तरह आईएएस धवल जैन (IAS Dhawal Jain) को बीरभूम के कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. आईएएस आकांक्षा भास्कर(IAS Akanksha Bhaskar) को झारगाम का डीएम बनाया गया है. आईएएस शशांक सेठी(IAS Shashank Sethi) को नॉर्थ 24 परगाना का डीएम नियुक्त किया गया है.

आईएएस मनीष मिश्रा (IAS Manish Mishra) को दार्जिलिंग का नया डीएम बनाया गया है. आईएएस राजू मिश्रा (IAS Raju Mishra) को कूच बेहार डीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएएस बालसुब्रमन्यम टी. (IAS Balasubramaniam T.) को दक्षिण दिनाजपुर डीएम पद पर नियुक्त किया गया है.

देखिये लिस्ट- West Bengal Transfer List


















Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story