Begin typing your search above and press return to search.

Train Ticket: दिल्ली का सफर महंगा: दिल्ली जाने वाले यात्री ध्यान दें, कल से महंगी हो जाएगी टिकट

Train Ticket:ट्रेन से सफर करने वाले यात्री खासकर लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को रेलवे जोर का झटका दिया है। किराए में बढ़ोतरी कर दी है। एक जुलाई से दिल्ली सहित लंबी दूरी की यात्रा महंगी हो जाएगी। कल अगर आपको दिल्ली की यात्रा ट्रेन से करनी है तो अब 23 रुपये ज्यादा लगेगा। बहरहाल रेल अफसरों का दावा है कि पांच साल बाद लंबी दूरी के ट्रेनों में किराया बढ़ाया गया है।

दिल्ली का सफर महंगा: दिल्ली जाने वाले यात्री ध्यान दें, कल से महंगी हो जाएगी टिकट
X
By Radhakishan Sharma

Train Ticket: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के किसी कोने से अगर आप एक जुलाई या उसके बाद ट्रेन से दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी जेब से 23 रुपये और देना होगा। रेलवे ने दिल्ली सहित लंबी दूरी के ट्रेनों में किराया बढ़ा दिया है। यह तीन से 23 रुपये तक है। रेल अफसरों की मानें तो प्रति किलोमीटर एक से दो पैसे किराया बढ़ाया गया है। पैसे के हिसाब से बढ़ाया किराया दिल्ली पहुंचते तक 23 रुपये में तब्दील हो जा रहा है।

रेलवे ने लंबी दूरी याने 500 किलोमीटर से अधिक दूरी तक यात्रा करने वालों के लिए किराए में बढ़ोतरी कर दी है। नॉन-एसी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए प्रति किलोमीटर एक पैसे और एसी क्लास में सफर करने वालों के लिए प्रति किलोमीटर दो पैसे किराया बढ़ा दिया है। बिलासपुर व रायपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली की यात्रा करने वालों यात्रियों को जनरल से एसी फर्स्ट क्लास तक 3 से 23 रुपए अधिक किराया देना होगा। मतलब साफ है बढ़े दर पर टिकट खरीदनी होगी। रेलवे अफसर बताते हैं कि नान एसी में 500 किलोमीटर तक यात्रा करने पर पांच रुपये और यही एसी में दोगुना 10 रुपये हो जाएगा। एक हजार किलोमीटर की यात्रा पर जा रहे हैं तो एक जुलाई से एसी में 20 रुपये और नान एसी में 15 रुपये ज्यादा देने होंगे।

2020 में रेलवे ने की थी बढ़ोतरी

रेलवे ने वर्ष 2020 में टिकट में बढ़ोतरी की थी। पांच साल इसे दोबारा बढ़ाया गया है। रेल अफसर इसे मामूली बढ़ोतरी बता रहे हैं। इनका दावा है कि इससे यात्रियों को बहुत ज्यादा आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। बढ़े दर पर टिकट खरीदना और यात्रा पर जाना आम लोगों के लिए सहुलियत भरा है।

कल से एक और बड़ा बदलाव

कल याने एक जुलाई से तत्काल टिकट के नियमों में भी रेलवे द्वारा किए जा रहे बदलाव पर अमल होना शुरू हो जाएगा। तत्काल टिकट के लिए अब आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। IRCTC के वेबसाइट या एप से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए आधार लिंक होना जरुरी है। रेलवे ने इसी क्रम में एक और बड़ा बदलाव कर दिया है। 15 जुलाई से लागू हो रही नई व्यवस्था के अनुसार तत्काल बुकिंग के जरिए टिकट के लिए आधार बेस्ड OTP वेरिफिकेशन कराना होगा।

Next Story