Train News: ट्रेन से टकराया टाइगर और फिर मच गया अफरा-तफरी, सात घंटे रुकी रही ट्रेन
Train News: SECR के नागपुर डिवीजन में गोबरवाही और डोंगरीबुजुर्ग रेलवे स्टेशन के बीच तुमसार रोड तिरोड़ी डेमू ट्रेन से एक टाइगर टकरा गया। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच सात घंटे ट्रेन रुकी रही। घायल टाइगर को वन विभाग ने अफसरों ने रेस्क्यू कर इलाज के लिए लेकर रवाना हुए।
Train News: बिलासपुर। SECR के नागपुर डिवीजन में गोबरवाही और डोंगरीबुजुर्ग रेलवे स्टेशन के बीच तुमसार रोड तिरोड़ी डेमू ट्रेन से एक टाइगर टकरा गया। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच सात घंटे ट्रेन रुकी रही। घायल टाइगर को वन विभाग ने अफसरों ने रेस्क्यू कर इलाज के लिए लेकर रवाना हुए।
घटना शनिवार की सुबह की है। चलती ट्रेन के सामने टाइगर के आ जाने के कारण ट्रेन चालक ने टाइगर को बचाने की भरपूर कोशिश की। कोशिशों के बीच टाइगर ट्रेन से टकरा ही गया। ट्रेन के टक्कर से टाइगर घायल हो गया। इस बीच ट्रेन को रोककर पहले नजदीक के रेलवे स्टेशन और फिर वहां से जीआरपी व आरपीएफ के अफसरों के माध्यम से वन विभाग को घायल टाइगर के रेस्क्यू और इलाज के लिए मोबाइल के जरिए सूचना दी गई।
वन विभाग के अफसरों के आते तक बतौर सुरक्षा ट्रेन को रोककर रखा गया। वन विभाग के अफसर चिकित्सकों के दल के साथ मौके पर पहुंचे,घायल टाइगर का प्राथमिक चिकित्सा के बाद इलाज के नागपुर लेकर रवाना हुए। इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। पूरे सात घंटे ट्रेन के पहिए थमे रहे।
0 भंडार डिवीजन वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
पैसेंजर ट्रेन से टाइगर के टकराकर घायल होने की सूचना मिलने पर भंडारा डिवीजन के वन विभाग के आला अफसर बचाव टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। घायल टाइगर को ट्रेंक्यूलाइज किया गया। इसके बाद प्राथमिक चिकित्सा घटना स्थल पर करने के बाद टाइगर को लेकर नागपुर के लिए रवाना हुए।