Begin typing your search above and press return to search.

Train News: 16 व 17 दिसंबर को ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरुरी सूचना...

Train News: एसईसीआर के चक्रधरपुर मंडल के पोसैता स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग हेतु मेगा ब्लॉक के कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा पांच ट्रेनें अपने निर्धारित समय से ढाई से तीन घंटे विलंब से पहुंचेगी।

Train News: 16 व 17 दिसंबर को ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरुरी सूचना...
X

Indian Railways

By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। एसईसीआर के चक्रधरपुर मंडल के पोसैता स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग हेतु मेगा ब्लॉक के कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा पांच ट्रेनें अपने निर्धारित समय से ढाई से तीन घंटे विलंब से पहुंचेगी।

विलंब से पहुंचने वाली ट्रेनों में पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस, हुजूर साहेब नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस, हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस शामिल है। ये सभी ट्रेनें अपने निर्धाारित समय से ढाई से तीन घंटे विलंब से पहुंचेंगी।

0 रद्द होने वाली गाडियाँ

0 17 दिसम्बर 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एवं टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110/18109 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

0 देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ

0 16 दिसम्बर 2024 को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20821 पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी ।

0 16 दिसम्बर 2024 को हुजूर साहेब नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 हुजूर साहेब नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी ।

0 16 दिसम्बर 2024 को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।

0 17 दिसम्बर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 05 घंटे देरी से रवाना होगी ।

एसईसीआर रेलवे प्रबंधन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें।

Next Story