Train News: 16 व 17 दिसंबर को ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरुरी सूचना...
Train News: एसईसीआर के चक्रधरपुर मंडल के पोसैता स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग हेतु मेगा ब्लॉक के कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा पांच ट्रेनें अपने निर्धारित समय से ढाई से तीन घंटे विलंब से पहुंचेगी।
बिलासपुर। एसईसीआर के चक्रधरपुर मंडल के पोसैता स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लांचिंग हेतु मेगा ब्लॉक के कारण नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा पांच ट्रेनें अपने निर्धारित समय से ढाई से तीन घंटे विलंब से पहुंचेगी।
विलंब से पहुंचने वाली ट्रेनों में पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस, हुजूर साहेब नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस, हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस शामिल है। ये सभी ट्रेनें अपने निर्धाारित समय से ढाई से तीन घंटे विलंब से पहुंचेंगी।
0 रद्द होने वाली गाडियाँ
0 17 दिसम्बर 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एवं टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110/18109 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
0 देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ
0 16 दिसम्बर 2024 को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20821 पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी ।
0 16 दिसम्बर 2024 को हुजूर साहेब नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 हुजूर साहेब नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी ।
0 16 दिसम्बर 2024 को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
0 17 दिसम्बर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 05 घंटे देरी से रवाना होगी ।
एसईसीआर रेलवे प्रबंधन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें।