Begin typing your search above and press return to search.

Train Cancellation News: लगातार ट्रेनें कैंसिल करने का रिकॉर्ड बना रहा रेलवे, ठंड आने से पहले ही कोहरे के चलते रद्द की ये ट्रेनें

Train Cancellation News: घने कोहरे के चलते ट्रेन प्रभावित होने की आशंका जताते हुए दुर्ग और छपरा से चलने वाली दो ट्रेनों को 2 दिसंबर से 17 फरवरी तक अलग-अलग तारीखों में 38–38 दिनों के लिए रद्द करने की घोषणा रेलवे ने की है।

Train Cancellation News: लगातार ट्रेनें कैंसिल करने का रिकॉर्ड बना रहा रेलवे,  ठंड आने से पहले ही कोहरे के चलते रद्द की ये ट्रेनें
X
By Neha Yadav

Train Cancellation News: बिलासपुर। लगातार ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी भी उसी अंदाज में बढ़ रही है. रेलवे ने अब ठंड आने से पहले ही कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने का कारण बता यात्री ट्रेनों रद्द कर दे रहा है। ठंड की शुरुआत के पहले ही दो माह बाद कोहरे के कारण यात्री ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने की आशंका जताते हुए दुर्ग और छपरा से चलने वाली दो ट्रेनों को 2 दिसंबर से 17 फरवरी तक अलग-अलग तारीखों में 38–38 दिनों के लिए रेलवे ने रद्द कर दी है।

रेलवे के मुताबिक उत्तर–पूर्व रेलवे द्वारा एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है, जिसमें छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15159 और गाड़ी संख्या 15160 के परिचालन में बदलाव की जानकारी दी गई है। इस बदलाव का कारण घने कोहरे की आशंका है, जो कि आने वाले सर्दी के महीनों में यात्रा को प्रभावित कर सकता है। इस संबंध में रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि यह गाड़ी 2 दिसंबर 2024 से लेकर 27 फरवरी 2025 के बीच कुछ विशेष तिथियों पर नहीं चलेगी। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। सर्दियों के महीनों में घने कोहरे के कारण ट्रेन सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो सकती है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

इन तिथियों में रद्द रहेंगी गाड़ियां

छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15159 के लिए जो रेलने ने रद्द रहने की तिथियां निर्धारित की गई हैं, उनमें दिसंबर में 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 और 30 दिसंबर शामिल हैं। जनवरी में यह गाड़ी 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29 जनवरी को नहीं चलेगी। फरवरी में भी गाड़ी 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 और 26 तारीख को परिचालन में नहीं रहेगी।

दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15160 के लिए दिसंबर माह में 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 और 31 दिसंबर को गाड़ी नहीं चलेगी। जनवरी में यह गाड़ी 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 और 30 जनवरी को भी परिचालन में नहीं रहेगी। फरवरी माह में 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 और 27 तारीख को भी गाड़ी का संचालन नहीं होगा।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story