Bilaspur News: तीर्थयात्रा से लौटते ही बोला– पुराने पाप धो आए, अब नया पाप शुरू… और दोस्त को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट!
Bilaspur Crime News। तीर्थ यात्रा में पुराने पाप धोने की बात तो की जाती है, एक अपराधी ने तीर्थ यात्रा से लौट कर अपने ही दोस्त की चाकू मार कर हत्या कर दी।

Bilaspur Crime News। तीर्थ यात्रा में पुराने पाप धोने की बात तो की जाती है, एक अपराधी ने तीर्थ यात्रा से लौट कर अपने ही दोस्त की चाकू मार कर हत्या कर दी। हैरत की बात यह है कि चाकू मारने से पहले उनसे कहा-तीर्थ यात्रा से आने के बाद सभी दोष नष्ट हो गए, आज से नया पाप शुरू। यह बोलते हुए उसने चाकू निकाला और अपने दोस्त को मार डाला। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। चाकू लगने के बाद युवक को खून से लथपथ हालत में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया था, मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से तीन दिन पहले मृतक ने पुलिस थाने में शिकायत की थी कि आराेपी ने उसे बेल्ट से पीटा है, मगर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लापरवाही पर एसएसपी रजनेश सिंह ने एक एएसआई को सस्पेंड कर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।
हत्या के इस नए तरीके से पुलिस भी चौंक गई है। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार पचरीघाट का दीपक उर्फ दादू साहे मजदूरी का काम करता था। इसी युवक की हत्या हुई है। बताया जाता है कि 16 जुलाई को दीपक अपने दोस्तों दीपक विश्वकर्मा, दादू महराज, गणेश रजक के साथ बाबा बैजनाथ धाम (देवघर) गया हुआ था। वहां से ये सभी 23 जुलाई को बिलासपुर लौट आए थे। एक दिन पहले शुक्रवार की शाम 7 बजे दीपक कहीं जाने के लिए घर से अकेले पैदल निकला था। पुलिस के अनुसार शनिचरी मोड़ के पास पशु चिकित्सालय के सामने रात 8.40 बजे गणेश रजक से उसकी मुलाकात हुई। दीपक और गणेश की मोबाइल पर आपस में हुई बात को लेकर थोड़ी देर चर्चा होती रही। बातचीत के बीच ही एकाएक गणेश ने चाकू निकालकर दीपक के पेट पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वार से दीपक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। किसी ने घर में सूचना दी तो परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस भी पहुंच गई थी, युवक को सिम्स ले जाया गया, वहां उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात को आरोपी गणेश रजक शराब के नशे में था और पता चला है कि वह दीपक साहू को ही तलाश कर रहा था। किसी ने बताया कि दीपक ज्वाली पुल चौक स्थित यादव होटल के पास है तो वह वहां पहुंच गया। तभी गणेश ने उससे अपना मोबाइल मांगा, दीपक ने उसे मोबाइल फोन देने से मना कर दिया। तभी बहसबाजी के बीच गणेश ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने रात में ही तलाशी अभियान चला कर आरोपी गणेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बैजनाथधाम में ही दोनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ था।
