Begin typing your search above and press return to search.

Tirathgarh waterfall News : आपके ट्रैवल प्लानिंग में बस्तर तो नहीं ! तो ये खबर फिर आपके लिए... तीरथगढ़ जलप्रपात पर्यटकों के लिए बंद, जानें क्यों

Tirathgarh waterfall : बारिश के चलते तीरथगढ़ जलप्रपात को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. जल स्तर बढ़ने से पर्यटकों को नीचे आने की मनाही है.

Tirathgarh waterfall News : आपके ट्रैवल प्लानिंग में बस्तर तो नहीं ! तो ये खबर फिर आपके लिए... तीरथगढ़ जलप्रपात पर्यटकों के लिए बंद, जानें क्यों
X
By Meenu Tiwari

Tirathgarh waterfall : छत्तीसगढ़ में बारिश ने एक बार फिर से करवट ली है. काफी दिनों से सामान्य मौसम के बाद दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. झमाझम बारिश से बस्तर की वादियां जहाँ एक बार फिर से खुशनुमा हो गई है, वहीँ यहाँ के टूरिस्ट स्पॉट खतरों से खाली नहीं है. बस्तर की वादियों का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक फिर से बस्तर पहुँच रहे हैं, लेकिन बस्तर में लगातार हो रही बारिश से पर्यटन स्थलों में पानी भर गया है.


बारिश के चलते तीरथगढ़ जलप्रपात को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. जल स्तर बढ़ने से पर्यटकों को नीचे आने की मनाही है. फिलहाल सुरक्षा को देखते हुए तीरथगढ़ वाटरफॉल को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा जवानों को भी तैनात कर दिया गया है.


पिछले दो दिनों से बस्तर में हो रही मूसलाधार बारिश का असर यहां के पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहा है। भारी बारिश से जहां चित्रकोट में सैलानी इंद्रावती के तेज प्रवाह को देखने उमड़ रहे है, वहीं तीरथगढ़ जलप्रपात को पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा जवानों को भी तैनात कर दिया गया है. भारी बारिश के चलते जिले में पूरी तरह से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। साथ ही कई नदी- नाले उफान पर हैं।




गौरतलब है की कुछ दिन पहले बस्तर के विश्व प्रसिद्ध तीरथगढ़ जलप्रपात में एक नाबालिग की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजनों के साथ विशाखापट्टनम से बस्तर घुमने आया था।

Next Story