Sitanadi Sanctuary Viral Video: दुगली-नगरी मार्ग पर बाघ का दीदार, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ पल, वायरल हुआ वीडियो, रोमांचित हुए सैलानी
Sitanadi Sanctuary Viral Video: छत्तीसगढ़ के सीतानदी अभ्यारण्य में इन दिनों प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। बारिश से भीगे दुगली-नगरी मार्ग पर अचानक एक बाघ का दीदार पर्यटकों और राहगीरों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं रहा।

Sitanadi Sanctuary Viral Video: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीतानदी अभ्यारण्य में इन दिनों प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। बारिश से भीगे दुगली-नगरी मार्ग पर अचानक एक बाघ का दीदार पर्यटकों और राहगीरों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं रहा। सड़क पर शान से टहलते हुए इस बाघ का नजारा जिसने भी देखा, वह मंत्रमुग्ध हो गया।
बारिश की बूंदों के बीच जंगल का राजा
बारिश के दौरान सड़क पर अकेले टहलता यह बाघ मानो अपनी शान और गरिमा का प्रदर्शन कर रहा था। घने जंगलों से घिरे इस मार्ग पर वन्यजीवों की मौजूदगी हमेशा रोमांचित करती है, मगर बारिश के बीच इस तरह का दृश्य बेहद दुर्लभ है।
कैमरे में कैद हुआ जीवंत पल
बंटी चंद्रकार ने इस खूबसूरत क्षण को अपने कैमरे में कैद किया। नेचर प्रेमी उनकी नजर ने इस दृश्य को अनन-फानन में कैमरे लेंस से इस अद्भुत नज़ारे को कैप्चर कर लिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाघ सड़क किनारे बड़ी सहजता से टहलते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
जैव विविधता का प्रतीक
सीतानदी अभ्यारण्य राज्य के प्रमुख अभ्यारण्यों में से एक है, जहां बाघ सहित कई दुर्लभ वन्यजीव पाए जाते हैं। इस तरह के नजारे न केवल यहां की जैव विविधता को दर्शाते हैं बल्कि यह भी संदेश देते हैं कि जंगल और वन्यजीव हमारे लिए धरोहर हैं, जिनका संरक्षण बेहद आवश्यक है।
वन विभाग और विशेषज्ञ लगातार यह अपील करते रहे हैं कि अभ्यारण्य क्षेत्रों से गुजरते समय लोग सतर्कता बरतें और वन्यजीवों को किसी प्रकार की हानि या व्यवधान न पहुंचाए।
