CG Teacher News: नशे में धुत शिक्षक निलंबित, जेडी ने हेडमास्टर का वेतन वृद्धि रोका, पढ़ाने की बजाय स्कूली बच्चों से तैयार करवा रहा था सीमेंट और बजरी का मिश्रण
स्कूली बच्चों से सीमेंट–गिट्टी का मसाला बनवाने वाले प्रधान पाठक का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने एक इंक्रीमेंट रोकने का आदेश जारी कर दिया है।

CG Teacher News: जांजगीर। स्कूली बच्चों से सीमेंट गिट्टी का मसाला बनवाने वाले प्रधान पाठक की वेतन वृद्धि रोकी गई है। प्रधान पाठक द्वारा स्कूली बच्चों से मसाला बनवाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसे संज्ञान में लेकर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने प्रधान पाठक को नोटिस जारी करने और कार्यवाही के निर्देश दिए थे। शराब पीकर स्कूल में हंगामा करने वाले शिक्षक की जानकारी लगने पर उसके निलंबन का प्रस्ताव भेजने के आदेश कलेक्ट ने दिया था। शराबी शिक्षक के निलंबन का प्रस्ताव जेडी को भेजा गया था।
पहला मामला बम्हनीडीह विकासखंड के प्राथमिक शाला डभराखुर्द का है। यहां प्रधान पाठक पितांबर कुर्रे पदस्थ है। पिछले दिनों स्कूल के विद्यार्थियों से सीमेंट– गिट्टी का मसाला बनवाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें प्रधान पाठक खुद खड़े होकर बच्चों से मसाला बनवाते दिख रहे हैं। इस मामले में उनका कहना था की टंकी की मरम्मत के लिए वह ऐसा करवा रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने इसे संज्ञान में लिया था और जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित प्रधान पाठक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे।
नोटिस के जवाब में प्रधान पाठक पितांबर कुर्रे ने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में इसे नहीं दोहराने की बात कही। प्रधान पाठक का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का विपरीत है। जिस पर प्रधान पाठक की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। साथ ही भविष्य के लिए चेतावनी जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए।
शराबी शिक्षक सस्पेंड-
शराब पीकर स्कूल में हंगामा करने वाले और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले शिक्षक को निलंबित किया गया है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उदयभांठा विकासखंड नवागढ़ में शिक्षक एलबी के पद पर अनिल टंडन पदस्थ हैं। वे 21 अगस्त को शराब सेवन कर स्कूल में 11:30 बजे उपस्थित हुए थे और अलग-अलग कक्षाओं में जाकर अशोभनीय और अनगर्ल बातें करने लगे। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई में और शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ। उन्होंने गांव वालों, पंचायत प्रतिनिधियों और पालकों से भी अभद्रता की। जिसकी शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से की थी।
शिक्षक अनिल टंडन के ऊपर पूर्व में भी स्कूल से अवकाश स्वीकृत करवाए बिना अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर बीईओ द्वारा स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया था। पर उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने उक्त शराबी शिक्षक अनिल टंडन के निलंबन का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के द्वारा शिक्षक एलबी अनिल टंडन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उदयभांठा विकासखंड नवागढ़ को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ निर्धारित किया गया है।
